जुलाई में एयरटेल ने कुछ प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी 15 दिन से घटाकर 7 दिन कर दी थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन की ही तरह एयरटेल भी एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ रिलायंस जियो प्रीपेड और पोस्टपेड के सस्ते प्लान्स के जरिए ग्राहकों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है. हम यहां तीनों कंपनियों के उन प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट आपको बता रहे हैं जिनकी कीमत 100 रुपये के अंदर है और वैलिडिटी 28 दिनों की है.
Jio
जियो के पास 98 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है, जिसमें 2GB डेटा मिलता है और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में बिना किसी FUP के ऑन-नेट अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स भी दिए जाते हैं. ऑफ नेट कॉलिंग के लिए ग्राहकों को IUC टॉप-अप करवाना होगा. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन और रोज 100SMS भी दिया जाता है.
Bharti Airtel
एयरटेल की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी के पास भी कुछ प्लान्स हैं, जिनकी वैलिडिटी 28 दिनों की है और इनकी कीमत भी 100 रुपये के अंदर है.
- कंपनी के 98 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा मिलता है.
- 48 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB डेटा मिलता है.
- 65 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 200MB डेटा और 55 रुपये का टॉक टाइम मिलता है. यहां लोकल और STD कॉल्स के लिए ग्राहकों को 60 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा.
- 35 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100MB डेटा और 26.66 रुपये का टॉक टाइम मिलता है.
- 23 रुपये वाले प्लान में कोई डेटा और टॉक टाइम नहीं मिलेगा. लेकिन सब्सक्राइबर्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से लोकल और STD कर सकते हैं. वहीं STD SMS के लिए 1.5 रुपये और SMS के लिए 1 रुपये देना होगा.
Vodafone
वोडाफोन की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी के पास भी 28 दिनों की वैलिडिटी वाले कुछ प्लान्स हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये के अंदर है.
- कंपनी के पास 95 रुपये वाला प्लान है, इसमें 95 रुपये का टॉक टाइम दिया जाता है. कॉलिंग के लिए यहां 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतान करना होता है. इसके अलावा इसमें 500MB डेटा भी मिलता है.
- 65 रुपये वाले प्लान में 1.2 पैसे प्रति सेकेंड की दर से 55 रुपये का टॉक टाइम और 200MB डेटा दिया जाता है.
- 39 रुपये वाले प्लान में 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से 30 रुपये का टॉक टाइम और 100MB डेटा दिया जाता है.
- 35 रुपये वाले प्लान में 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से 26 रुपये का टॉक टाइम और 100MB डेटा दिया जाता है.
- 45 रुपये वाले प्लान में सारे लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स के लिए 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से 45 रुपये का टॉक टाइम दिया जाता है.
- 69 रुपये वाले प्लान में 150 लोकल, STD और रोमिंग मिनट्स और 100SMS और 250MB इंटरनेट दिया जाता है.