आमतौर पर कोई भी नया प्रीपेड प्लान खरीदते वक्त ग्राहक तीन चीजें पर विशेष तौर पर ध्यान देते हैं. पहला डेटा, दूसरा फ्री कॉलिंग और तीसरा लंबी वैलिडिटी. फिलहाल हम यहां आपको एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन के उन बेस्ट प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो डेटा और कॉलिंग समेत 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं.
एयरटेल का 698 रुपये वाला प्लान:
इस प्लान के तहत कंपनी रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोज 100SMS देती है. साथ ही इसमें एयरटेल एक्सट्रीम सर्विस, फ्री हेलोट्यून, फ्री विंक म्यूजिक सर्विस, शॉ एकेडमी का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक भी दिया जाता है. ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
वोडाफोन का 699 रुपये वाला प्लान:
कंपनी के इस प्लान में रोज 2GB डेटा ऑफर किया जाता है. हालांकि, अभी इसमें डबल ऑफर के चलते रोज कुल 4GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं.
इन सबके अलावा इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को 499 रुपये वाले वोडाफोन प्ले सर्विस का फ्री ऐक्सेस और एक साल के लिए फ्री जी5 सब्सक्रिप्शन भी देती है. ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
जियो का 599 रुपये वाला प्लान:
ये 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स की लिस्ट का सबसे सस्ता प्लान है. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा दिया जाता है. इस लिमिट के बाद डेटा की स्पीड 64 kbps हो जाती है.
इसके अलावा इस प्लान में ऑन-नेट फ्री कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 3,000 मिनट्स और रोज 100SMS दिए जाते हैं. इन सबके अलावा इसमें Jio TV और Jio Saavn जैसे जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है.