Airtel ने मंगलावर को US बेस्ट टेलीकॉम दिग्गज Verizon के साथ साझेदारी की घोषणा की. इस साझेदारी के तहत Verizon अपने BlueJeans वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस को भारत में पेश किया है.
इस नई वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस को Airtel BlueJeans को कहा जाएगा और ये केवल एंटरप्राइजेज के लिए उपलब्ध कराया गया है. ये काफी हद तक Cisco WebEx और Microsoft Teams जैसे वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म्स के जैसा ही है, जोकि केवल व्यवसायों के लिए उपलब्ध हैं.
जहां तक फीचर की बात है तो Airtel BlueJeans में कई फीचर्स दिए गए हैं, जोकि एंटरप्राइजेज के लिहाज से काफी अच्छे हैं. इसमें करीब तक 50,000 लोग सिंगल मीटिंग में जुड़ सकते हैं. इसकी एक और खास बात ये है कि Airtel BlueJeans का फोकस एंड-यूजर प्राइवेसी पर रहेगा.
एयरटेल ने जानकारी दी है कि इस सेवा के सभी डेटा को स्थानीय रूप से देश भर में स्थित डेटा केंद्रों में होस्ट किया जाएगा. इससे एंड यूजर्स के लिए ये प्लेटफॉर्म सेफ और सिक्योर रहेगा. इस नई सर्विस का एक और खास फीचर, स्मार्ट मीटिंग फीचर है. एयरटेल ने जानकारी दी है कि ये फीचर सबसे जरूरी डिस्कशन पॉइंट्स को कैप्चर करता है और टाइम सेविंग हाइलाइट रिल्स भी देता है.
इसके अलावा Airtel BlueJeans में एंड यूजर्स के लिए कई और फीचर्स हैं. जैसे- HD वीडियो, डॉल्बी ऑडियो, वेटिंग रूम्स, AES-256 GCM लेवल एनक्रिप्शन, टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन के साथ रिस्ट्रिक्टेड मीटिंग्स, स्क्रीन-शेयरिंग फीचर और कई दूसरी सर्विसेज के साथ इंटीग्रेटेड वर्कफ्लो इसमें मिलेगा.
जहां तक कीमत की बात है तो एयरटेल ब्लूजींस भारत में शुरुआत के तीन महीने व्यवसायों के लिए फ्री में उपलब्ध है. इसके बाद लार्ज एंटरप्राइजेज, मीडियम एंटरप्राइजेज और स्मॉल एंटरप्राइजेज के लिए थ्री टियर प्राइस स्ट्रेटजी पेश की जाएगी. फिलहाल कंपनी ने निश्चित कीमत नहीं बताई है.
आपको बता दें इससे पहले जियो ने अपने JioMeet वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग सर्विस को हाल ही में भारत में उतारा है. हालांकि, जियोमीट नॉन-एंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए भी उपलब्ध है.