scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

OnePlus 7-Redmi 7A जैसे फोन्स पर उठाएं छूट का फायदा

OnePlus 7-Redmi 7A जैसे फोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
  • 1/8
Amazon इंडिया की वेबसाइट पर फैब फोन्स फेस्ट सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल की शुरुआत आज यानी 5 अक्टूबर से हुई है और ये सेल बुधवार 9 अक्टूबर तक जारी रहेगी.
OnePlus 7-Redmi 7A जैसे फोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
  • 2/8
इस 5 दिवसीय सेल के दौरान OnePlus 7, OnePlus 7 Pro, Redmi 7A, Honor 20i और Vivo V15 जैसे स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही सेल में एक्सचेंज ऑफर्स और पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
OnePlus 7-Redmi 7A जैसे फोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
  • 3/8
फैब फोन्स फेस्ट सेल के दौरान मोबाइल ऐक्सेसरीज जैसे- केसेस, कवर्स, केबल्स और ब्लूटूथ हेडसेट पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. आपको बता दें बीते शुक्रवार को ही ऐमेजॉन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2019 खत्म हुआ है.
Advertisement
OnePlus 7-Redmi 7A जैसे फोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
  • 4/8
ऐमेजॉन साइट की लिस्टिंग के मुताबिक फेब फोन्स फेस्ट सेल में OnePlus 7 को 6GB/128GB वेरिएंट को 32,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसी तरह 8GB/256GB वेरिएंट की बिक्री 37,999 रुपये की जगह 34,999 रुपये में हो रही है.
OnePlus 7-Redmi 7A जैसे फोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
  • 5/8
OnePlus 7 के अलावा OnePlus 7 Pro पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके 6GB/128GB वेरिएंट को 48,999 रुपये की जगह 44,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसी तरह 8GB/256GB वेरिएंट की बिक्री 48,999 रुपये में हो रही है.
OnePlus 7-Redmi 7A जैसे फोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
  • 6/8
Redmi 7A की बात करें तो इसके 2GB/16GB वेरिएंट को 5,999 रुपये की जगह 4,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसी तरह 32GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 6,199 रुपये की जगह 5,999 रुपये में की जा रही है.

OnePlus 7-Redmi 7A जैसे फोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
  • 7/8
रेगुलर डिस्काउंट्स के अलावा ऐमेजॉन द्वारा नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन, एक्सचेंज ऑफर्स, HDFC बैंक डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड, येस बैंक क्रेडिट कार्ड/ EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
OnePlus 7-Redmi 7A जैसे फोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
  • 8/8
इसी तरह Amazon सेल में Honor 20i को 14,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये में बेचा जा रहा है. फैब फोन्स फेस्ट सेल में Vivo V15 की बिक्री 19,990 रुपये की जगह 15,990 रुपये में हो रही है.
Advertisement
Advertisement