Amazon इंडिया ने प्राइम डे 2020 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. ई-कॉमर्स दिग्गज द्वारा इस साल ये एनुअल इवेंट 6 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. ये पहली बार होगा जब ऐमेजॉन द्वारा प्राइम डे सेल का आयोजन अगस्त में किया जाएगा.
आमतौर पर इसका आयोजन जुलाई में किया जाता है. इस बार ये देरी कोरोना महामारी की वजह से हुई होगी. गौर करने वाली बात ये है कि भारत में ये चौथा प्राइम डे सेल होगा.
जानकारी के लिए बता दें प्राइम डे एक एनुअल सेल इवेंट है. इसका आयोजन दुनियाभर के ऐमेजॉन के प्राइम मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर किया जाता है. कंपनी ने प्राइम डे 2020 माइक्रोसाइट पर ये मेंशन किया है कि कुछ मेजर डील्स की जानकारी 23 जुलाई से दी जाएगी. आमतौर पर कंपनी इवेंट की घोषणा करने के साथ ही डील्स का भी खुलासा कर देती है.
प्राइम डे सेल के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स और दूसरे कई गैजेट्स में छूट का लाभ मिलेगा. साथ ही HDFC ग्राहक कई प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ ले पाएंगे. इनके अलावा इस दो दिवसीय सेल में कई नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और एक्सचेंज ऑफर्स भी ग्राहकों को मिलेंगे.
प्रोडक्ट पर डील्स के साथ ही ऐमेजॉन द्वारा प्राइम डे सेल इवेंट के दौरान प्राइम वीडियो सर्विसेज के जरिए नई मूवीज भी रिलीज की जाएंगी. वहीं, प्राइम म्यूजिक पर ऐमेजॉन सेलेब्रिटी क्यूरेटेड प्लेलिस्ट भी ऑफर करेगा.
प्राइम डे सेल के लिए ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप जरूरी होती है. इसकी एनुअल कीमत 999 रुपये और मंथली कीमत 129 रुपये है. इस मेंबरशिप में फ्री फास्ट डिलीवरी और प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक और प्राइम रीडिंग जैसी कई सर्विसेज का ऐक्सेस भी दिया जाता है. इसके साथ कुछ डील्स और डिस्काउंट का अर्ली ऐक्सेस भी ग्राहकों को मिलता है.