scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

6 से Amazon की प्राइम डे सेल, iPhone पर मिलेगी 10 हजार तक छूट

6 से Amazon की प्राइम डे सेल, iPhone पर मिलेगी 10 हजार तक छूट
  • 1/8
Amazon प्राइम डे सेल की शुरुआत 6 अगस्त से होने जा रही है. इससे पहले ही ई-कॉमर्स दिग्गज ने स्मार्टफोन्स और ऐक्सेसरीज में मिलने वाली डील्स का प्रीव्यू जारी किया है. इस कैटेगरी में टॉप ब्रांड्स द्वारा 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.
6 से Amazon की प्राइम डे सेल, iPhone पर मिलेगी 10 हजार तक छूट
  • 2/8
सेल के दौरान HDFC बैंक के ग्राहकों को कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी. साथ ही आपको बता दें सेल में ग्राहक सैमसंग के प्रीमियम फ्लैगशिप्स पर 25,000 रुपये तक की छूट और ऐपल के iPhone 11 और iPhone 8 Plus डिवाइसेज पर 10,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा पाएंगे.
6 से Amazon की प्राइम डे सेल, iPhone पर मिलेगी 10 हजार तक छूट
  • 3/8
स्मार्टफोन डील्स जारी करते हुए ऐमेजॉन ने ये नोट किया है कि प्राइम डे सेल के दौरान कई फ्लैश सेल्स का आयोजन किया जाएगा. 6 अगस्त को Redmi 9 Prime, Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro Max के लिए क्रमश: 10am, 12 noon, 2pm और 4pm को फ्लैश सेल रखे जाएंगे. इसी दिन Honor 9A को भी 11am को फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाएगा.
Advertisement
6 से Amazon की प्राइम डे सेल, iPhone पर मिलेगी 10 हजार तक छूट
  • 4/8
अगले दिन Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9 और Redmi Note 9 Pro Max को क्रमश: दोपहर 12 बजे, 2pm और 4pm को फ्लैश सेल में रखा जाएगा. सेल के दौरान लिस्टेड प्रोडक्ट्स 1,665 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध होंगे.
6 से Amazon की प्राइम डे सेल, iPhone पर मिलेगी 10 हजार तक छूट
  • 5/8
डिस्काउंट्स की बात करें तो सेल के दौरान वनप्लस डिवाइसेज पर 4,000 रुपये तक की छूट और शाओमी डिवाइसेज पर 7,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. सैमसंग की एफोर्डेबल M सीरीज के प्रोडक्ट्स 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स के साथ लिस्टेड होंगे. वहीं, सैंमसंग फ्लैगशिप्स पर 25,000 रुपये तक की छूट और 4,000 रुपये तक एडिशनल एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा.
6 से Amazon की प्राइम डे सेल, iPhone पर मिलेगी 10 हजार तक छूट
  • 6/8
ग्राहक iPhone 11 और iPhone 8 Plus फोन्स पर 10,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा पाएंगे. इसी तरह ओप्पो स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स के साथ 14,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी.
6 से Amazon की प्राइम डे सेल, iPhone पर मिलेगी 10 हजार तक छूट
  • 7/8
वीवो डिवाइसेज पर ग्राहक 6,000 रुपये तक की छूट का लाभ ले पाएंगे. प्राइम डे सेल के दौरान पावर बैंक्स, ईयरफोन्स और मोबाइल ऐक्सेसरीज पर ग्राहक 70 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठा पाएंगे.
6 से Amazon की प्राइम डे सेल, iPhone पर मिलेगी 10 हजार तक छूट
  • 8/8
आपको बता दें ऐमेजॉन की सेल में कई प्रोडक्ट्स पहली बार सेल में जाएंगे. कुछ की लॉन्चिंग होगी. साथ ही ग्राहक फिटनेस ट्रैकर, स्मार्टफोन और कई दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी छूट का लाभ ले पाएंगे.

Advertisement
Advertisement