Amazon प्राइम डे 2020 सेल की शुरुआत 6 अगस्त से होने जा रही है और ये 7 अगस्त तक जारी रहेगी. इस दौरान OnePlus 8, iPhone 11, Oppo F15, Vivo V19 और Samsung Galaxy S10 जैसे स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे.
सेल के दौरान Mi 10 और OnePlus 8 Pro जैसे स्मार्टफोन्स पर एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी मिलेंगे. कुछ स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग भी इस दौरान की जाएगी.
ऐमेजॉन इंडिया ने एक माइक्रोसाइट बनाई है, जहां सेल के दौरान दी जाने वाली डील्स का प्रीव्यू जारी किया गया है. माइक्रोसाइट से ये पता चला है कि सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स और ऐक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.
ऐमेजॉन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक OnePlus 7T, iPhone 11, OnePlus 8 और Samsung Galaxy M31 जैसे स्मार्टफोन्स पर छूट मिलेगी. साथ ही ग्राहक कुछ बजट स्मार्टफोन्स जैसे Redmi 8A Dual, Samsung Galaxy, M21 Oppo A5 2020 और Samsung Galaxy M11 पर भी डिस्काउंट का लाभ ले पाएंगे. ऐमेजॉन पर Oppo F15, Vivo V19, Vivo S1 Pro और Honor 9X पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा.
कुछ प्रीमियम फोन्स जैसे- OnePlus 7T Pro, Mi 10, OnePlus 8 Pro और Samsung Galaxy S10 प्राइम डे सेल के दौरान डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे. इनमें एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिलेगा.
फिलहाल ऐमेजॉन ने इस फोन्स पर कितना डिस्काउंट दिया जाएगा, ये नहीं बताया है. सेल के दौरान HDFC बैंक ग्राहक सारे लिस्टेड स्मार्टफोन्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ ले पाएंगे. इस सेल में ग्राहकों को पावर बैंक, केस, हेडसेट और चार्जर-केबल्स जैसे ऐक्सेसरीज पर भी डिस्काउंट का लाभ मिलेगा.
प्राइम डे के दौरान OnePlus Nord के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की ब्लू मार्बल कलर ऑप्शन में और Redmi Note 9 Scarlet Red वेरिएंट की बिक्री की जाएगी. शाओमी एक फोन भी लॉन्च करने वाला है.