WhatsApp ने हाल ही में अपने एंड्रॉयड के बीटा ऐप के लिए एक नए अपडेट की घोषणा की है. ये लेटेस्ट अपडेट एंड्रॉयड के वॉट्सऐप बीटा ऐप के वर्जन 2.20.117 के लिए जारी किया गया है. इस अपडेट में एक नए फीचर 'एडवांस्ड सर्च ऑप्शन' को दिया गया है. इस फीचर को जल्द ही मेन ऐप के लिए उतारा जा सकता है.
इस नए फीचर को दरअसल एडवांस्ड सर्च मोड कहा जाएगा. इससे यूजर्स बेहद तेजी से अपने स्मार्टफोन्स में मीडिया फाइल्स सर्च कर पाएंगे.
वॉट्सऐप के डेवलपमेंट को ट्रैक करने वाले ब्लॉग WABetaInfo के मुताबिक, कंपनी वीडियो, ऑडियो और फोटो जैसे अलग-अलग मीडिया फाइल्स के बीच अंतर के लिए कलर कोडिंग का इस्तेमाल करेगी.
कंपनी इमेजेज के लिए रेड कलर, ऑडियो के लिए मस्टर्ड कलर, GIFs के लिए पिंक कलर और वीडियोज के लिए वायलेट कलर इस्तेमाल करेगी. लिंक्स को ग्रीन कलर में हाइलाइट किया जाएगा, तो वहीं, डॉक्यूमेंट्स को ब्लू कलर कोडिंग की मदद से कंपनी हाइलाइट करेगी.
एडवांस्ड सर्च मोड ios में पहले से ही उपलब्ध है और अब कंपनी ने एंड्रॉयड के बीटा ऐप के लिए जारी किया है. एडवांस्ड सर्च फीचर के अलावा वॉट्सऐप एंड्रॉयड में एक नए प्रोटेक्ट बैकअप फीचर को भी लाने की तैयारी में है.
इस फीचर के आने से बैकअप डेटा में एनक्रिप्शन का एक नया लेयर जुड़ जाएगा. इससे बैकअप डेटा और सिक्योर हो जाएगा. ब्लॉग के मुताबिक यूजर्स को बैकअप ऐक्सेस करने केलिए एक पासवर्ड सेट करना होगा.
ये दोनों ही नए फीचर फिलहाल डेवलपमेंट में हैं, ऐसे में इन्हें मेन वॉट्सऐप ऐप में अभी उपलब्ध नहीं कराया गया है. फिलहाल इन्हें केवल बीटा ऐप के लिए जारी किया गया है.