Apple के लेटेस्ट iPhone SE 2020 की बिक्री भारत में आज से शुरू हो रही है. ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए इसे खरीदा जा सकता है.
ऐपल ने इसे अप्रैल में लॉन्च किया है और भारत में पहली बार इसकी बिक्री शुरू हो रही है. चूंकि लॉकडाउन 4 कई छूट के साथ शुरू हुआ है, इसलिए कंपनी ने इसे बेचने का फैसला किया है. गौरतलब है कि अब ई-कॉमर्स कंपनियां नॉन एसेंशियल सामान भी डिलिवर कर रही हैं.
iPhone SE 2020 की शुरुआती कीमत 42,500 रुपये है. अगर आपके पास HDFC कार्ड है तो आपको 3,600 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल सकता है. यानी तब आप इसे 38,900 रुपये में ही खरीद पाएंगे.
Axis बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5% का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा, जबकि एचडीएफसी डेबिट कार्ड यूजर्स को 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. दूसरे वेरिएंट की कीमत 47,800 रुपये है, जूकि टॉप वेरिएंट को आप ऑफर के साथ 54,700 रुपये में खरीद सकते हैं.
iPhone SE 2020 स्पेसिफिकेशन्स
Apple iPhone SE 2020 में 4.7 इंच की Retina HD डिस्प्ले है. एल्यूमिनियम और ग्लास की बॉडी है. इस स्मार्टफोन में Apple A13 Bionic चिपसेट लगा है. यही चिपसेट आपको iPhone 11 सीरीज में भी मिलता है.
iPhone SE 2020 तीन स्टोरेज वेरिएंट्स - 64GB , 128GB और 256GB के साथ उपलब्ध होगा. फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इसमें पोर्ट्रेट मोड के साथ छह पोर्ट्रेट लाइटिंग इफेक्ट्स और डप्थ कंट्रोल दिए गए हैं.
सेल्फी के लिए iPhone SE 2020 में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें आपको फेस आईडी नहीं मिलती है, जबकि एक बार फिर से iPhone 8 की तरह Touch ID दिया गया है.
इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट के साथ खरीदा जा सकता है.