scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब iPhone पर यूज कर पाएंगे Jio और Airtel की 5G सर्विस, जानें तरीका

iPhone
  • 1/6

Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने iPhones के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 16.2 को जारी कर दिया है. इससे सपोर्टेड स्मार्टफोन में 5G की कनेक्टिविटी मिलेगी. यानी iPhone यूजर्स भी 5G का आनंद ले सकेंगे. हालांकि, अभी लिमिटेड शहरों में ही 5G की सर्विस मिल रही है. 

iPhone
  • 2/6

5G सपोर्ट आ जाने से यूजर्स Airtel या Reliance Jio की 5G सर्विस का इस्तेमाल iPhone पर कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आईफोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट करना होगा. 

iPhone
  • 3/6

सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए यूजर्स को फोन की सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद जनरल सेटिंग में जाएं और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें. इसके लिए आपके डिवाइस में बैटरी चार्ज होनी चाहिए. केवल iPhone 12 या उससे ऊपर के वर्जन में ही 5G का सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement
iPhone
  • 4/6

सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाने के बाद iPhone 14, iPhone 13, iPhone SE 3 और iPhone 12 के लाइनअप में आपको मैन्युअली इसको एनेबल करना होगा. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर मोबाइल डेटा के ऑप्शन पर जाना होगा. 

iPhone
  • 5/6

इसके बाद वॉयस और डेटा पर क्लिक करें. यहां पर आपको 5G या 5G ऑटो को सेलेक्ट करना है. कंपनी वॉर्निंग देती है कि इससे आईफोन की बैटरी लाइफ कम हो सकती है. यूजर्स 5G ऑटो को सेलेक्ट करके कुछ बैटरी बचा सकते हैं. 

Airtel
  • 6/6

आपको बता दें कि अभी देश के लगभग एक दर्जन शहरों में 5G का सपोर्ट मिल रहा है. दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जियो और एयरटेल 5G का सपोर्ट उपलब्ध करवा रही है. इसके लिए आपको कोई अलग से प्लान लेने की जरूरत नहीं है. पुराने 4G प्लान के साथ ही आप 5G सर्विस इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement