scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

144Hz डिस्प्ले के साथ Asus ROG Phone 3 भारत में लॉन्च

144Hz डिस्प्ले के साथ Asus ROG Phone 3 भारत में लॉन्च
  • 1/6
Asus ROG Phone 3 गेमिंग स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर दिया गया है. इस गेमिंग फोन में AirTrigger 3 अल्ट्रसॉनिक बटन्स और डुअल फ्रंट फायरिंग स्पीकर्स भी दिए गए हैं.
144Hz डिस्प्ले के साथ Asus ROG Phone 3 भारत में लॉन्च
  • 2/6
Asus ROG Phone 3 की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के सिए 49,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 57,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही मॉडल्स Aero केस के साथ आएंगे, वहीं, टॉप मॉडल में AeroActive Cooler 3 ऐक्सेसरी भी मिलेगा. इस गेमिंग फोन की बिक्री देश में फ्लिपकार्ट पर 6 अगस्त से शुरू होगी.
144Hz डिस्प्ले के साथ Asus ROG Phone 3 भारत में लॉन्च
  • 3/6
Asus ROG Phone 3 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ROG UI पर चलता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 270Hz सैंपलिंग रेट के साथ 6.59-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन भी दिया गया है.
Advertisement
144Hz डिस्प्ले के साथ Asus ROG Phone 3 भारत में लॉन्च
  • 4/6
इस स्मार्टफोन में 12GB LPDDR5 रैम और Adreno 650 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB तक की है. इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए 64MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 24MP का कैमरा दिया गया है.
144Hz डिस्प्ले के साथ Asus ROG Phone 3 भारत में लॉन्च
  • 5/6
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS/ NavIC और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें AirTrigger 3 और ग्रिप प्रेस फीचर्स के लिए अल्ट्रासॉनिक सेंसर भी हैं. इस स्मार्टफोन में एसुस नॉयज रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ क्वॉड माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. इस फोन की बैटरी 6,000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है.
144Hz डिस्प्ले के साथ Asus ROG Phone 3 भारत में लॉन्च
  • 6/6
इसमें मौजूदा मॉडल ROG Phone 2 की तुलना में बड़े ग्रेफाइट फिल्म और रीडिजाइन्ड कॉपर 3D वेपर चैंबर के साथ GameCool 3 हीट रिलीजिंग सिस्टम शामिल किया गया है. ये क्लिप-ऑन AeroActive Cooler 3 ऐक्सेसरी के साथ आएगा. इसमें बिल्ट-इन फैन है.
Advertisement
Advertisement