साल 2019 स्मार्टफोन की दुनिया में कुछ नया लेकर आया. फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स भी आए. पहली बार ऐपल ने तीन रियर कैमरे के साथ iPhone 11 Pro लॉन्च किया, वहीं सैमसंग और हुआवे ने अपने-अपने फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. गूगल ने इसी साल भारत के लिए खास Google Pixel 3a लॉन्च किया.
Samsung ने Galaxy S10 का 5G वर्जन भी पेश किया. Huawei और Oppo ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में पावरफुल जूम देकर भी लोगों को चौंकाया. OnePlus ने 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ OnePlus 7 Pro लॉन्च करके मार्केट में सुर्खियां बटोरीं.
आइए जानते हैं, इस साल के बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट में कौन कौन से स्मार्टफोन्स हैं.
iPhone 11 Pro : iPhone 11 Pro के लॉन्च के साथ ऐपल ने ये साबित कर दिया कि फोटॉग्रफी के लिए बेस्ट स्मार्टफोन Pixel नहीं है. Pixel 3a पर भारी पड़ा ये स्मार्टफोन. हालांकि डिजाइन बोरिंग ही है, लेकिन बिल्ड क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस के मामले में इस स्मार्टफोन का कोई तोड़ नहीं है. इस बार कंपनी ने कैमरे में कई एक्सपेरिमेंट्स किए हैं. नाइट मोड से लेकर नए एडिटिंग ऑप्शन्स तक दिए गए हैं.
Galaxy S10 Plus : Samsung का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन लगभग हर डिपार्टमेंट खरा उतरा है. डिस्प्ले, बिल्ड क्वॉलिटी और कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक में ये स्मार्टफोन बेजोड़ रहा है.
iPhone 11 : iPhone 11 में दो रियर कैमरे हैं, लेकिन फिर भी इस स्मार्टफोन से आप बेहतरीन फोटॉग्रफी कर सकते हैं. ऐपल के फ्लैगशिप यानी iPhone 11 Pro के मुकाबले इसकी कीमत भी कम है.
OnePlus 7T : इस कीमत पर आपको इससे बेटर स्मार्टफोन नहीं मिल सकता है. ये स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट है, डिस्प्ले शानदार है, स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90Hz है, Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर है. फोटॉग्रफी के मामले में – - खास कर मैक्रो शॉट्स इससे शानदार आते हैं. ओवरऑल ये स्मार्टफोन इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक है.
Oppo Reno 10X Zoom : इस साल का सबसे खूबसूरत स्मार्टफोन कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. ये स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट और हैंडी है. एक हाथ से आप इसे आराम से यूज कर सकते हैं. कैमरा क्वॉलिटी और परफॉर्मेंस के लिहाज से भी ये स्मार्टफोन अच्छा है.
Google Pixel 3a : Google ने भारत में मिड रेंज सेग्मेंट में 3a और 3a XL लॉन्च किया. इन स्मार्टफोन्स का कैमरा मॉड्यूल Pixel 3 सीरीज जैसा ही था. लेकिन स्पेसिफिकेशन्स उससे कम थे. इस कीमत पर ये स्मार्टफोन फोटॉग्रफी के शौकीनों के लिए बेस्ट स्मार्टफोन रहा है. नाइट साइट फीचर ग्राउंड ब्रेकिंग है और एक कैमरे से ही इस स्मार्टफोन से बेहतरीन फोटॉग्रफी की जा सकती है.
Galaxy Fold : Galaxy Fold को इस साल के बेस्ट स्मार्टफोन्स की कैटिगरी में इसलिए रखा है, क्योंकि इसमें कुछ नया है. फोन फर्स्ट जेनेरेशन है, इंप्रूवमेंट की जरूरत है और कंपनी को इसकी कीमत कम करने की भी जरूरत है. कई खासियतें हैं इस स्मार्टफोन में और अब मुड़ने वाली डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का एक तरह से ट्रेंड भी शुरू हो रहा है.
Realme X2 : 29,999 रुपये के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया गया है. रियर में चार कैमरे दिए गए हैं. डिस्प्ले शानदार है और यहां 90Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है. डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी के लिहाज से भी ये स्मार्टफोन अच्छा है. ये स्मार्टफोन वैल्यू फॉर मनी साबित होगा.
Redmi K20 Pro : भारत में इस स्मार्टफोन को ओवर प्राइस्ड माना गया, लेकिन ऐसा नहीं है. ये स्मार्टफोन अपनी कीमत के लिहाज से अच्छा है. इसमें टॉप के हार्डवेयर दिए गए हैं. Xiaomi ने इस स्मार्टफोन के साथ डिजाइन पर काफी काम किया है. फोन देखने में शानदार लगता है और इतना ही नहीं इसका कैमरा और ओवरऑल परफॉर्मेंस भी बेहतर है.
Huawei P30 Pro : Huawei P30 Pro में पावरफुल कैमरा दिया गया है. ऑप्टिकल जूम से लेकर अल्ट्रा वाइड तक का परफॉर्मेंस किलर है. इसके अलावा कम रोशनी में भी इससे शानदार फोटॉग्रफी की जा सकती है. परफॉर्मेंस और ओवरऑल क्वॉलिटी के मामले में भी ये स्मार्टफोन बेस्ट है.
Asus ROG Phone 2 : इस साल भारत में PUBG की वजह से ऑनलाइन मल्टिप्लेयर गेमिंग का काफी बोलबाला रहा है. इसके बाद Call of Duty Mobile ने भी गेमिंग को बूस्ट दिया है. Asus ने आक्रामक कीमत के साथ भारत में ROG Phone 2 लॉन्च किया और ये स्मार्टफोन गेमिंग यूजर्स के लिए Must Buy है. रिव्यू के दौरान हमने ये भी पाया है कि न सिर्फ गेमिंग, बल्कि बिल्ड क्वॉलिटी और ओवरऑल परफॉर्मेंस के मामले में भी ये स्मार्टफोन बेस्ट है.