भारत में बजट स्मार्टफोन्स काफी डिमांड में रहते हैं. इस सेगमेंट में कुछ समय पहले तक केवल शाओमी का कब्जा था. लेकिन बाद में अब रियलमी ने भी कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स उतारे और शाओमी को कड़ी टक्कर दी है. बहरहाल हम यहां आपको 10 हजार रुपये के अंदर मिलने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. Redmi 9 Prime
कंपनी ने इसे हाल फिलहाल में लॉन्च किया है. इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप, Helio G80 प्रोसेसर और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5020mAh की बैटरी मिलती है.
2. Realme Narzo 10A
इसके 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. इसमें Helio G70 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है.
3. Samsung Galaxy M01s
अगर आप शाओमी और रियलमी की तरफ नहीं जाना चाहते तो सैमसंग का ये नया स्मार्टफोन है. इसे पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया है. इसके 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. इसमें 4,000mAh की बैटरी, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा मिलता है.
4. Moto G8 Power Lite
ऊपर बताई गई कंपनियों के अलावा और भी ऑप्शन चाहते हैं तो 10 हजार रुपये के अंदर के बजट में मोटोरोला का Moto G8 Power Lite स्मार्टफोन आता है. इसे मई में भारत में लॉन्च किया गया था. इसके सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है.
5. Realme C11
अगर आप 10 हजार रुपये के अंदर थोड़ी कम कीमत वाला ऑप्शन खोज रहे हैं, तो इसे खरीद सकते हैं. इसे जुलाई में ही भारत में लॉन्च किया गया है. इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा और 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है.