scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

15 हजार है बजट? अभी खरीदने के लिए यहां देखें टॉप 5 स्मार्टफोन्स

15 हजार है बजट? अभी खरीदने के लिए यहां देखें टॉप 5 स्मार्टफोन्स
  • 1/7
भारत में अधिकतर लोग एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जिसकी कीमत भी ज्यादा ना हो और फीचर्स भी ठीक-ठाक हों. ऐसे में सामान्यत: लोग 15 हजार रुपये तक की कीमत वाला फोन लेने के बारे में सोचते हैं. अगर आप भी इसी कीमत के अंदर एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां टॉप स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं.
15 हजार है बजट? अभी खरीदने के लिए यहां देखें टॉप 5 स्मार्टफोन्स
  • 2/7
हाल फिलहाल में भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन्स उतारे गए हैं. इनमें से ज्यादा तादाद रियलमी और शाओमी के स्मार्टफोन्स की है.
15 हजार है बजट? अभी खरीदने के लिए यहां देखें टॉप 5 स्मार्टफोन्स
  • 3/7
Redmi Note 8 Pro:

इस स्मार्टफोन को भारत में 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. ये कीमत 6GB और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. ग्राहकों को इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले, लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ  MediaTek Helio G90T प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ  4500mAh की बैटरी मिलेगी.

Advertisement
15 हजार है बजट? अभी खरीदने के लिए यहां देखें टॉप 5 स्मार्टफोन्स
  • 4/7
Realme 5 Pro:

इस स्मार्टफोन को ग्राहक 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. ये कीमत 4GB+64GB वेरिएंट की है. ग्राहक इसे स्पार्कलिंग ब्लू और क्रिस्टल ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.3-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 712 AIE प्रोसेसर, VOOC 3.0 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4035mAh की बैटरी और 48MP क्वॉड कैमरा सिस्टम मिलेगा.
15 हजार है बजट? अभी खरीदने के लिए यहां देखें टॉप 5 स्मार्टफोन्स
  • 5/7
Poco F1:

कभी ये स्मार्टफोन शाओमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन हुआ करता था. अब ये बाजार का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. ये फोन थोड़ा पुराना है लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में अपनी कीमत के लिहाज से इसका कोई मुकाबला नहीं है.  इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ग्राहक 14,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. ये कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. दमदार प्रोसेसर के अलावा इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी मिलती है. फोटोग्राफी के लिए ये स्मार्टफोन  डुअल (12MP+5MP) कैमरा सेटअप के साथ आता है.

15 हजार है बजट? अभी खरीदने के लिए यहां देखें टॉप 5 स्मार्टफोन्स
  • 6/7
Samsung M30s:

सैमसंग का ये स्मार्टफोन खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो बड़ी बैटरी पसंद करते हैं. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6000mAh की बड़ी बैटरी दी थी और साथ ही यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है. ये कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं ग्राहक 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. बड़ी बैटरी के अलावा इसमें 6.4-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले और 48MP प्राइमरी कैमरा भी मिलता है.
15 हजार है बजट? अभी खरीदने के लिए यहां देखें टॉप 5 स्मार्टफोन्स
  • 7/7
Motorola One Vision:

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. ये कीमत 4GB रैम और 128GB वेरिएंट की है. इस स्मार्टफोन में 21:9 CinemaVision 6.3-इंच डिस्प्ले दिया गया है और डिस्प्ले में सेल्फी के लिए पंच-होल कटआउट भी मौजूद है. साथ ही ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड इंटरफेस पर चलता है. इसके अलावा इसमें सैमसंग Exynos 9609 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए यहां 48MP का प्राइमरी मौजूद है.    

Advertisement
Advertisement