भारती एयरटेल ने Zee5 के साथ साझेदारी के तहत सारे एयरटेल थैंक्स यूजर्स के लिए नए Airtel-Zee5 'समर बोनांजा ऑफर' को पेश किया है. इस नए ऑफर के तहत 149 रुपये या इससे ऊपर के अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान्स खरीदने वाले एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को Zee5 प्रीमियम का फ्री ऐक्सेस मिलेगा. ये ऑफर एयरटेल ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी लागू होगा.
ऑफर के बेनिफिट्स को एयरटेल थैंक्स के जरिए ऐक्टिवेट किया जा सकता है. साल 2018 में कंपनी ने एयरटेल प्लैटिनम ग्राहकों के लिए फ्री Zee5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पेश किया था. साथ ही कंपनी ने हाल ही में OTT सर्विस का ऐक्सेस कुछ प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में भी दिया था.
एयरटेल की वेबसाइट में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक प्रीपेड ग्राहक 149 रुपये या इससे ऊपर के प्लान में Zee5 सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं. इसी तरह Zee5 का फ्री ऐक्सेस एयरटेल पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को भी मिलेगा.
ये स्पेशल ऑफर एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए 12 जुलाई तक जारी रहेगा.
एक बार एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए ऑफर क्लेम करने के बाद आपको OTT कंटेंट ऐक्सेस करने के लिए Zee5 ऐप इंस्टॉल करना होगा. ऑफर खत्म होने के बाद भी Zee5 सर्विस के लिए पे करने का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा.
Zee5 ने कहा है कि उनके कैटलॉग में 4,500 से भी ज्यादा मूवीज और TV शोज हैं. इसमें 12 भाषाओं में कंटेंट मिलते हैं. साथ ही इसमें अलग-अलग जॉनर के ओरिजनल और क्यूरेटेड कंटेंट भी दिए जाते हैं.
एयरटेल की Zee5 के साथ ये तीसरे साल की साझेदारी है. कंपनी Zee5 के साथ 2018 के अक्टूबर से साझेदारी में है. पिछले साल कंपनी ने 499 रुपये या इससे ऊपर के सारे पोस्टपेड प्लान्स में इसका फायदा दिया था. कुछ समय पहले Zee5 का ऐक्सेस कुछ प्रीपेड प्लान्स में भी दिया जा रहा था.