scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

BSNL अपने इस प्लान में दे रहा है रोज 5GB हाई स्पीड डेटा और फ्री कॉलिंग

BSNL अपने इस प्लान में दे रहा है रोज 5GB हाई स्पीड डेटा और फ्री कॉलिंग
  • 1/6
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नए 599 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ रोज 5GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 90 दिन की रखी गई है. इस प्लान को वर्क फ्रॉम होम प्लान के तौर पर उतारा गया है. इसमें ग्राहकों को रोज 100SMS भी मिलेंगे.
BSNL अपने इस प्लान में दे रहा है रोज 5GB हाई स्पीड डेटा और फ्री कॉलिंग
  • 2/6
बीएसएनएल चेन्नई डिवीजन ने ट्वीट कर 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की जानकारी दी है. हालांकि, ये प्लान केवल चेन्नई तक ही सीमित नहीं है. बल्कि इस प्लान का लाभ अंडमान-निकोबार और जम्मू-कश्मीर सर्किल को छोड़कर बाकी सभी सर्किलों के ग्राहक भी ले पाएंगे.
BSNL अपने इस प्लान में दे रहा है रोज 5GB हाई स्पीड डेटा और फ्री कॉलिंग
  • 3/6
बेनिफिट्स की बात करें तो 599 रुपये बीएसएनएल प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल मिलेगा. इसके लिए 250 मिनट की आउटगोइंग लिमिट होगी. ये फ्री कॉलिंग दिल्ली और मुंबई सर्किल में भी वैलिड होगी. कॉलिंग के अलावा ग्राहकों को रोज 5GB डेटा और रोज 100SMS भी मिलेंगे.
Advertisement
BSNL अपने इस प्लान में दे रहा है रोज 5GB हाई स्पीड डेटा और फ्री कॉलिंग
  • 4/6
ग्राहक 599 रुपये वाले प्लान को 123 में STV COMBO599 लिखकर SMS कर रिचार्ज कर सकते हैं. साथ ही ये प्लान BSNL की वेबसाइट पर भी मौजूद है.
BSNL अपने इस प्लान में दे रहा है रोज 5GB हाई स्पीड डेटा और फ्री कॉलिंग
  • 5/6
पिछले साल BSNL ने 599 रुपये वाले प्लान को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 180 दिन की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया था. हालांकि, तब इस प्लान को आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना समेत चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध कराया गया था.
BSNL अपने इस प्लान में दे रहा है रोज 5GB हाई स्पीड डेटा और फ्री कॉलिंग
  • 6/6
साथ ही आपको बता दें पिछले हफ्ते BSNL ने अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 600 दिन की वैलिडिटी के साथ 2,399 रुपये वाले प्लान को भी पेश किया था.
Advertisement
Advertisement