scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

अब इस सर्किल के ग्राहकों के लिए आया BSNL का कॉम्बो 18 प्लान

अब इस सर्किल के ग्राहकों के लिए आया BSNL का कॉम्बो 18 प्लान
  • 1/7
भारत संचार निमग लिमिटेड (BSNL) ने अपने कॉम्बो 18 प्रीपेड प्लान को अब तमिलनाडु के सब्सक्राइबर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. ये प्लान पहले से ही कई और शहरों में मौजूद है और अब तमिलनाडु सर्किल के सब्सक्राइबर्स भी इसका लाभ ले सकेंगे.
अब इस सर्किल के ग्राहकों के लिए आया BSNL का कॉम्बो 18 प्लान
  • 2/7
इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.8GB हाई स्पीड डेटा, पूरे भारत में BSNL और नॉन-BSNL नंबर्स पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिए जाते हैं. इसकी वैलिडिटी 2 दिन की है.

अब इस सर्किल के ग्राहकों के लिए आया BSNL का कॉम्बो 18 प्लान
  • 3/7
BSNL तमिलनाडु ने ट्विटर पर सर्किल में नए कॉम्बो 18 प्लान के आने की जानकारी दी है. जैसा कि हमने ऊपर बताया कि इसमें 1.8GB डेटा डेली दिया जाता है. इस लिमिट तक पहुंच जाने के बाद ग्राहक 80Kbps की स्पीड से डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Advertisement
अब इस सर्किल के ग्राहकों के लिए आया BSNL का कॉम्बो 18 प्लान
  • 4/7
तमिलनाडु सर्किल के अलावा जिन दूसरे सर्किलों में कॉम्बो 18 मौजूद है, उनमें छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, चेन्नई, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, गुजरात, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, पुदुचेरी, राजस्थान, यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट और उत्तराखंड के नाम शामिल हैं.

अब इस सर्किल के ग्राहकों के लिए आया BSNL का कॉम्बो 18 प्लान
  • 5/7
कंपनी द्वारा तमिलनाडु सर्किल में कुछ बदलावों की घोषणा की जा रही है. जैसे हाल ही में कंपनी ने Vasantham Gold PV 96 प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को 90 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई थी.
अब इस सर्किल के ग्राहकों के लिए आया BSNL का कॉम्बो 18 प्लान
  • 6/7
हालांकि, इस प्लान में मिलने वाले फायदों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. इसमें अभी ग्राहकों किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट्स और रोज 100SMS दिए जा रहे हैं. ये बेनिफिट्स केवल 21 दिनों के लिए मिलेंगे. बाद में ग्राहकों को केवल फ्री में इनकमिंग कॉल्स का फायदा मिलेगा.
अब इस सर्किल के ग्राहकों के लिए आया BSNL का कॉम्बो 18 प्लान
  • 7/7
इस प्लान में 21 दिनों की वैलिडिटी खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों को लोकल कॉल्स के लिए 1 रुपये प्रति मिनट और STD कॉल्स के लिए 1.30 रुपये प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. वहीं, लोकल SMS के लिए 0.80 रुपये प्रति मैसेज और नेशनल SMS के लिए 1.20 रुपये प्रति मैसेज की दर से चार्ज देना होगा. इस प्लान में डेटा का लाभ ग्राहकों को नहीं दिया जाता है. ग्राहकों को डेटा यूसेज के लिए 25 पैसे प्रति MB की दर से भुगतान करना होगा.
Advertisement
Advertisement