scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

BSNL अपने इस प्लान में 500 रुपये से कम में दे रहा 100GB डेटा

BSNL अपने इस प्लान में 500 रुपये से कम में दे रहा 100GB डेटा
  • 1/6
BSNL भारत फाइबर ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक नए 100GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान को पेश किया है. ये प्लान अंडमान-निकोबार, केरल, पश्चिम बंगाल, कोलकाता और राजस्थान सर्किल को छोड़कर बाकी लगभग सारे सर्किलों में लाइव है. इस प्लान को 3 जुलाई को पेश किया गया था.
BSNL अपने इस प्लान में 500 रुपये से कम में दे रहा 100GB डेटा
  • 2/6
100GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान 20Mbps तक स्पीड और 100GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान के लिए कंपनी ने मंथली कीमत 499 रुपये रखी है.
BSNL अपने इस प्लान में 500 रुपये से कम में दे रहा 100GB डेटा
  • 3/6
बीएसएनएल भारत फाइबर 100GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा BSNL चेन्नई वेबसाइट के जरिए सर्कुलर जारी कर की गई थी. इस सर्कुलर में पुष्टि की गई है कि ये प्लान अंडमान-निकोबार, केरल, पश्चिम बंगाल, कोलकाता और राजस्थान सर्किल में उपलब्ध नहीं कराया गया है. बीएसएनएल की सर्विस वाले बाकी सर्किलों में ये उपलब्ध है.
Advertisement
BSNL अपने इस प्लान में 500 रुपये से कम में दे रहा 100GB डेटा
  • 4/6
बीएसएनएल भारत फाइबर 100GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान में मिल रहे बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें भारत के अंदर किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग (लोकल+एसटीडी) दी जा रही है. ISD कॉलिंग के लिए ग्राहकों को भुगतान करना होगा.
BSNL अपने इस प्लान में 500 रुपये से कम में दे रहा 100GB डेटा
  • 5/6
साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को 20Mbps की स्पीड से 100GB डेटा भी मिलेगा. FUP लिमिट क्रॉस होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps हो जाएगी. कंपनी ने हर महीने के लिए डाउनलोड और अपलोड लिमिट के लिए कोई लिमिट नहीं रखी है.

BSNL अपने इस प्लान में 500 रुपये से कम में दे रहा 100GB डेटा
  • 6/6
इस नए ब्रॉडबैंड प्लान में एक फ्री ई-मेल ID और हर ई-मेल ID पर 1GB स्टोरेज स्पेस भी शामिल किया है. इसे 1 महीने, 12 महीने, 24 महीने और 36 महीने के लिए खरीदा जा सकता है. 12 महीने के लिए प्लान को खरीदने पर 1 महीने के लिए एडिशनल फ्री सर्विस मिलेगी. इसी तरह 24 में 3 महीने की और 36 में 4 महीने की फ्री सर्विस ग्राहकों को मिलेगी.
Advertisement
Advertisement