scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

BSNL ने पेश किया 399 रुपये वाला नया प्लान, रोज मिलेगा 1GB डेटा

BSNL ने पेश किया 399 रुपये वाला नया प्लान, रोज मिलेगा 1GB डेटा
  • 1/7
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 399 रुपये का एक नया रिचार्ज वाउचर पेश किया है. इसकी वैलिडिटी 80 दिन की है. वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में रोज 250 मिनट मिलेंगे. ये नया प्लान चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में उतारा गया है. इन दोनों सर्किलों में कंपनी ने 399 रुपये वाले एक टैरिफ वाउचर और 1,699 रुपये वाले रिचार्ज वाउचर को बंद भी कर दिया है. आपको बता दें कंपनी द्वारा पेश किया गया 399 रुपये का नया रिचार्ज प्लान 15 अगस्त की शुरुआत से उपलब्ध होगा.
BSNL ने पेश किया 399 रुपये वाला नया प्लान, रोज मिलेगा 1GB डेटा
  • 2/7
नए 399 रुपये वाले प्लान को पेश किए जाने की जानकारी BSNL चेन्नई डिवीजन द्वारा दी गई है. साथ ही बाकी दो प्लान्स को बंद किए जाने की जानकारी भी यहीं से प्राप्त हुई है.
BSNL ने पेश किया 399 रुपये वाला नया प्लान, रोज मिलेगा 1GB डेटा
  • 3/7
BSNL के इस नए 399 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 1GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा. एक बार लिमिट तक पहुंच जाने के बाद डेटा की स्पीड घटकर 80kbps हो जाएगी.
Advertisement
BSNL ने पेश किया 399 रुपये वाला नया प्लान, रोज मिलेगा 1GB डेटा
  • 4/7
इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को होम और नेशनल रोमिंग (दिल्ली और मुंबई शामिल) में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलेगा. BSNL ने नोट किया है कि ग्राहकों को रोज वॉयस कॉलिंग के लिए 250 आउटगोइंग मिनट (लोकल + STD + आउटगोइंग रोमिंग) मिलेंगे. डेली लिमिट तक पहुंच जाने के बाद ग्राहकों को कॉलिंग के लिए चार्ज किया जाएगा.
BSNL ने पेश किया 399 रुपये वाला नया प्लान, रोज मिलेगा 1GB डेटा
  • 5/7
ग्राहकों को मोबाइल नेटवर्क और BSNL लैंडलाइन पर लोकल कॉलिंग के लिए 1 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा. वहीं, दूसरे लैंडलाइन नंबर्स और STD कॉल्स के लिए ग्राहकों को 1.3 रुपये प्रति मिनट देना होगा.
BSNL ने पेश किया 399 रुपये वाला नया प्लान, रोज मिलेगा 1GB डेटा
  • 6/7
BSNL द्वारा इस नए प्लान में रोज 100SMS भी ऑफर किए जा रहे हैं. इसके अलावा ग्राहकों को फ्री BSNL ट्यून्स और फ्री लोकधुन कंटेंट का भी फायदा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 80 दिन की है.
BSNL ने पेश किया 399 रुपये वाला नया प्लान, रोज मिलेगा 1GB डेटा
  • 7/7
साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि 399 रुपये वाले टैरिफ वाउचर और 1,699 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को 14 अगस्त से चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल से हटा दिया जाएगा.
Advertisement
Advertisement