scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

BSNL लाया नया प्लान, कभी भी इस्तेमाल करें 91GB डेटा

BSNL लाया नया प्लान, कभी भी इस्तेमाल करें 91GB डेटा
  • 1/7
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नए 1,498 रुपये वाले डेटा STV प्लान को पेश किया है. इस प्लान में ग्राहकों को 91GB हाई स्पीड ग्राहकों को मिलेगा. इस प्लान में डेटा के लिए कोई डेली लिमिट भी नहीं रखी गई है. यानी आप सारा डेटा कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
BSNL लाया नया प्लान, कभी भी इस्तेमाल करें 91GB डेटा
  • 2/7
इसकी वैलिडिटी 365 दिन की रखी गई है. ये जानकारी टेलीकॉमटॉक के हवाले से मिली है.
BSNL लाया नया प्लान, कभी भी इस्तेमाल करें 91GB डेटा
  • 3/7
अगर आप BSNL का ये नया 1,498 रुपये वाला डेटा वाउचर ज्यादा कीमत होने की वजह से नहीं खरीदना चाहते तो कंपनी के पास कई और आकर्षक प्लान्स भी हैं. कंपनी के पास एक 96 रुपये वाला वाउचर है. इसमें बिना किसी डेली लिमिट के 11GB डेटा दिया जाता है. ये वाउचर 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
Advertisement
BSNL लाया नया प्लान, कभी भी इस्तेमाल करें 91GB डेटा
  • 4/7
इसी तरह 48 रुपये वाले दूसरे STV के बारे में बात करें तो इसमें टोटल 5GB डेटा दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी भी 30 दिन की है.
BSNL लाया नया प्लान, कभी भी इस्तेमाल करें 91GB डेटा
  • 5/7
अगर आप कोई सब्सक्रिप्शन तलाश रहे हैं तो आपको बता दें सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास एक 98 रुपये वाला वाउचर है. इसमें 20 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 2GB डेटा दिया जाता है. साथ ही यहां Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
BSNL लाया नया प्लान, कभी भी इस्तेमाल करें 91GB डेटा
  • 6/7
इसके बाद 198 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें डेली डेटा बेनिफिट्स ग्राहकों को दिए जाते हैं. ग्राहकों को इस प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 2GB डेटा दिया जाता है.
BSNL लाया नया प्लान, कभी भी इस्तेमाल करें 91GB डेटा
  • 7/7
इसी तरह 247 रुपये वाले STV के बारे में बात करें तो इसमें यूजर्स को 3GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी फायदा दिया जाता है. इसमें रोज 100 SMS भी ग्राहकों को दिए जाते हैं. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है.
Advertisement
Advertisement