सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने केरल सर्किल में दो नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है. ये प्लान्स 108 रुपये और 1,999 रुपये वाले हैं. फिलहाल ये प्लान्स कुछ समय के लिए चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में भी उपलब्ध हैं.
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL के 1,999 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 3GB डेटा मिलेगा. इसके बाद डेटा की स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाएगी. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा दिया जाएगा.
इसके अलावा ग्राहकों को रोज 100SMS, फ्री BSNL ट्यून्स और BSNL TV सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
साथ ही कंपनी के रिपब्लिक डे लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ 26 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक 436 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. इस प्रीपेड प्लान में ऑफर के तहत 71 दिनों की एडिशनल वैलिडिटी मिलेगी. याद के तौर पर बता दें 1,999 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
इसी तरह 108 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 1GB डेटा मिलेगा. इसके बाद डेटा की स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाएगी. हालांकि कॉलिंग के लिए डेली लिमिट 250 मिनट की होगी. इसके बाद ग्राहकों को बेस टैरिफ के हिसाब से भुगतान करना होगा. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 500 SMS भी मिलेंगे. खास बात ये है कि इस प्लान में ग्राहक MTNL नेटवर्क में भी फ्री कॉलिंग का फायदा उठा पाएंगे.
साथ ही आपको बता दें BSNL ने हाल ही में 153 रुपये, 75 रुपये और 74 रुपये वाले प्लान्स की वैलिडिटी भी कम की थी. BSNL के 153 रुपये वाले प्लान में अब 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा ग्राहकों को दिया जाता है.
इसी तरह 75 रुपये और 74 रुपये वाले प्लान में भी अब 90 दिनों की ही वैलिडिटी मिलती है. पहले इन तीनों प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों की थी.