scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

वापस आया BSNL का 96 रुपये वाला प्लान, 180 दिनों की वैलिडिटी

वापस आया BSNL का 96 रुपये वाला प्लान, 180 दिनों की वैलिडिटी
  • 1/8
त्योहारों के खास मौके पर टेलीकॉम कंपनियों की ओर से भी कई ऑफर्स निकल कर आ रहे हैं. खासतौर पर BSNL द्वारा त्योहारी सीजन में कुछ ऑफर्स निकाले जा रहे हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 96 रुपये वाले प्लान को फिर से पेश किया है.
वापस आया BSNL का 96 रुपये वाला प्लान, 180 दिनों की वैलिडिटी
  • 2/8
आपको बता दें BSNL ने इस प्लान तो कुछ समय के लिए प्रमोशनल ऑफर के तौर पर पेश किया था. बाद में इस प्लान को बंद कर दिया गया था. अब इसे कंपनी ने फिर से उतारा है.
वापस आया BSNL का 96 रुपये वाला प्लान, 180 दिनों की वैलिडिटी
  • 3/8
आपको बता दें 96 रुपये वाले प्रीपेड प्लान का नाम PV96 या वसंतम गोल्ड है. फिलहाल BSNL ने ये जानकारी दी है कि PV96 को फिर से प्रमोशनल तौर पर 90 दिनों के लिए उतारा गया है. टेलीकॉम कंपनी ने कहा है कि ग्राहक इस प्लान का लाभ 5 अक्टूबर 2019 से ले पाएंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों है
Advertisement
वापस आया BSNL का 96 रुपये वाला प्लान, 180 दिनों की वैलिडिटी
  • 4/8
96 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी भले ही 180 दिनों की हो लेकिन मिलने वाले फायदों की वैलिडिटी 21 दिनों की है. इस अवधि के दौरान ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर रोज 250 मिनट कॉलिंग और नेशनल रोमिंग मिलेगा. इस पीरियड के बाद ग्राहकों को बेस प्लान के हिसाब से ही चार्ज किया जाएगा.
वापस आया BSNL का 96 रुपये वाला प्लान, 180 दिनों की वैलिडिटी
  • 5/8
कॉलिंग के फायदों के अलावा ग्राहकों को रोज 100 SMS का भी फायदा दिया जाएगा.
वापस आया BSNL का 96 रुपये वाला प्लान, 180 दिनों की वैलिडिटी
  • 6/8
96 रुपये वाले प्लान को फिर से पेश करने के अलावा BSNL ने STV118 और PV153 प्लान में बदलाव भी किया है. अब इनमें PRBT का भी फायदा मिलेगा.
वापस आया BSNL का 96 रुपये वाला प्लान, 180 दिनों की वैलिडिटी
  • 7/8
118 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 250 मिनट और रोज 0.5GB डेटा (FUP के बाद 40 Kbps) मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

वापस आया BSNL का 96 रुपये वाला प्लान, 180 दिनों की वैलिडिटी
  • 8/8
इसी तरह 153 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन 250 मिनट फ्री कॉलिंग के लिए दिया जाता है. इसमें मुंबई और दिल्ली सर्किल भी शामिल है. साथ ही इसमें रोमिंग का भी फायदा ग्राहकों को मिलता है. कॉलिंग के अलावा इसमें रोज 0.5GB डेटा (FUP के बाद 40 Kbps) भी दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की ही है.
Advertisement
Advertisement