scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

BSNL ने बदला अपना 99 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा ये फायदा

BSNL ने बदला अपना 99 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा ये फायदा
  • 1/7
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 99 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर में बदलाव किया है. अब इस प्लान में केवल 22 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. हालांकि, अब इसमें अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन सर्विस (PRBT) सर्विस मिलेगी.

BSNL ने बदला अपना 99 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा ये फायदा
  • 2/7
BSNL के 99 रुपये वाले प्लान पहले 24 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी, अब केवल 22 दिन की मिलेगी. इस प्लान में पहले की ही तरह हर दिन 250 मिनट की लिमिट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलना जारी रहेगा. अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा प्रीमियम नंबर्स, इंटरनेशनल नंबर्स और दूसरे चार्ज किए जाने वाले शॉर्ट कोड्स पर किए जाने वाले आउटगोइंग कॉल्स पर नहीं मिलेगा. 
BSNL ने बदला अपना 99 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा ये फायदा
  • 3/7
BSNL तमिलनाडु ने ट्वीट कर जानकारी दी कि STV 99 प्रीपेड प्लान को बदल दिया गया है और अब इसमें 22 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस पैक को 26 दिन की वैलिडिटी के साथ साल 2018 में पेश किया गया था. हालांकि, पिछले साल बदलाव कर इसकी वैलिडिटी घटाकर 24 दिन कर दी गई थी.
Advertisement
BSNL ने बदला अपना 99 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा ये फायदा
  • 4/7
अब बदलाव किए जाने के बाद 99 रुपये वाले BSNL STV में होम LSA और नेशनल रोमिंग नेटवर्क्स (दिल्ली और मुंबई के MTNL नेटवर्क्स शामिल) में रोजाना 250 की लिमिट के साथ फ्री कॉलिंग मिलेगी. साथ ही यहां अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ PRBT का फायदा दिया जा रहा है.
BSNL ने बदला अपना 99 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा ये फायदा
  • 5/7
आमतौर पर टेलीकॉम कंपनी द्वारा हर सॉन्ग चेंज के लिए 12 रुपये वसूले जाते हैं और सॉन्ग की वैलिडिटी 30 दिन की मिलती है. फ्री PRBT एडिशन के बारे में सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने जानकारी दी थी. बदले गए प्लान को BSNL की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.
BSNL ने बदला अपना 99 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा ये फायदा
  • 6/7
BSNL ने नोट किया है कि इस वाउचर के तहत वॉयस कॉलिंग का फायदा प्रीमियम नंबर्स, IN नंबर्स, इंटरनेशनल नंबर्स और दूसरे चार्ज किए जाने वाले शॉर्ट कोड्स पर आउटगोइंग कॉलिंग के लिए नहीं मिलेगा.
BSNL ने बदला अपना 99 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा ये फायदा
  • 7/7
साथ ही इस वाउचर का इस्तेमाल फ्रॉड्स, अनधिकृत टेलीमार्केटिंग और कमर्शियल यूज के लिए नहीं किया जा सकता. ये केवल पर्सनल यूज के लिए है. यदि कोई ग्राहक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो BSNL यूजर की सेवाएं तुरंत खत्म कर देगा. ये प्लान तमिलनाडु समेत कई और सर्किलों में वैलिड है.
Advertisement
Advertisement