सरकार ने 59 चीनी ऐप्स को बैन करने का ऐलान किया है. इन ऐप्स में से एक Camscanner ऐप भी है. भारत में इस ऐप के करोड़ों यूजर्स हैं. मुमकिन है आप भी इस ऐप को यूज करते होंगे.
ये ऐप दरअसल डॉक्युमेंट्स, फोटोज और फाइल्स को स्कैन करने में काम आता है. स्कैनिंग के लिए लोग इस पर भरोसा करते थे, लेकिन अब ये सरकार की तरफ से बैन कर दिया गया है.
सरकार का कहना है कि ये सभी 59 ऐप्स किसी न किसी तरह से यूजर्स की प्राइवेसी पर खतरा थे और देश की अखंडता को नुकसान पहुंचा रहे थे. अब सवाल ये है कि अगर ये ऐप ब्लॉक होते हैं तो आप इस तरह के स्कैनिंग के काम के लिए कौन सा ऐप यूज करेंगे.
हम आपको कुछ ऐप्स के बारे में बताते हैं जिन्हें आप अपने डॉक्यूमेंट्स स्कैन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि इन ऐप्स में थोड़ा एडवांस्ड काम के लिए आपको पैसे देने होंगे. फ्री वाले कई ऐप्स हैं, लेकिन हम आपकी प्राइवेसी का सम्मान करते हैं और इस तरह के प्राइवेसी ब्रीच करने वाले ऐप्स यूज करने की सलाह नहीं देते हैं.
अब तक ये ऐप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मौजूद है. लेकिन आने वाले समय में इसे हटाया जाएगा और शायद इसका यूज भी सरकार ब्लॉक कर दे.
Adobe Scan – इस ऐप को फोटोशॉप बनाने वाले Adobe ने तैयार किया है. यहां आपको कैम स्कैनर जैसे ही कई फीचर्स मिलेंगे. इस पर आपको अकाउंट बनाना जरूरी है और ये ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं.
Microsoft Office Lens – ये माइक्रोसॉफ्ट का ऐप है और ये भी आपको आपके डॉक्यूमेंट्स स्कैन करने में मदद करेगा. इस ऐप्स के कई फायदे भी हैं जैसे आप वर्ड्स को स्कैन करके फाइल बना सकते हैं. इसके अलावा इसमें आईडी स्कैनिंग से जुड़े फीचर्स भी दिए गए हैं.
Evernote Scannable – इस ऐप का यूजर एक्सपीरिएंस शानदार है. ये ऐप खास तौर पर आईफोन या आईपैड में शानदार काम करते हैं. इनकी सब्सक्रिप्शन सर्विस भी है. इस ऐप के जरिए आप कैम स्कैनर की तरह की फाइल्स स्कैन कर सकते हैं. यहां भी पीडीएफ और दूसरे तरह के फाइल्स में एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन मिलता है.