Airtel देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है और काफी पॉपुलर भी है. कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने और प्रतिद्वंदियों से आगे रहने के लिए अक्सर नए-नए प्लान्स पेश करती रहती है. फिलहाल हम यहां कंपनी के उन प्लान्स के बारे में ग्राहकों को बताने जा रहे हैं जिनमें रोज 2GB डेटा ग्राहकों को दिया जाता है.
298 रुपये वाला प्लान:
कंपनी अपने इस प्लान में रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS देती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. साथ ही कंपनी इस प्लान में एयरेटल ऐप्स का फ्री ऐक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक का ऐप का ऐक्सेस और 1 साल के लिए शॉ ऐकेडमी का फ्री ऑनलाइन कोर्स भी ऑफर करती है.
349 रुपये वाला प्लान:
कंपनी का ये प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस दौरान कंपनी इसमें 298 रुपये वाले प्लान की ही तरह रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS देती है.
साथ ही इस प्लान में कंपनी एयरेटल ऐप्स का फ्री ऐक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक का ऐप का ऐक्सेस और 1 साल के लिए शॉ ऐकेडमी का फ्री ऑनलाइन कोर्स भी ऑफर करती है. इन सबसे अलावा इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ ऐमेजॉन प्राइम ऐक्सेस भी दिया जाता है.
449 रुपये वाला प्लान:
एयरटेल के इस प्लान में रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं. ये प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. साथ ही इसमें एयरेटल ऐप्स का फ्री ऐक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक का ऐप का ऐक्सेस और 1 साल के लिए शॉ ऐकेडमी का फ्री ऑनलाइन कोर्स भी ऑफर किया जाता है.
698 रुपये वाला प्लान:
कंपनी के इस प्लान में भी 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS ही दिए जाते हैं. लेकिन इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. इसमें भी कंपनी एयरेटल ऐप्स का फ्री ऐक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक का ऐप का ऐक्सेस और 1 साल के लिए शॉ ऐकेडमी का फ्री ऑनलाइन कोर्स भी ऑफर करती है.