दुनियाभर में लोग अभी कोरोना महामारी के चलते अपने-अपने घरों में बंद हैं. ऐसे समय में OTT (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म्स की डिमांड काफी बढ़ गई है. लोग घरों में रहकर पहले से काफी ज्यादा वीडियो स्ट्रीमिंग कर रहे हैं. यही हाल भारत का भी है. इस बीच अगर आप भी कोई वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सेलेक्ट करना चाहते हैं, तो हम आपको यहां कुछ पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
Disney+ Hotstar:
ये भारत का काफी ज्यादा सब्सक्राइब किया जाने वाला OTT प्लेटफॉर्म है. इसमें यूजर्स को टीवी शोज, मूवीज, ओरिजनल डिज्नी कंटेंट और लाइव स्पोर्ट्स जैसे कंटेंट मिलते हैं. पहले इसे Hotstar नाम से जाना जाता था. हाल ही में Disney के साथ इसका मर्जर हुआ है. इस मर्जर के बाद से ही प्लेटफॉर्म की कीमत बढ़ गई है. कंपनी दो पैक ऑफर करती है. एक Disney+ Hotstar VIP प्लान, जिसकी कीमत सालाना 399 रुपये है और दूसरा प्रीमियम प्लान, जिसकी कीमत सालाना 1,499 रुपये और मंथली 299 रुपये है.
Netflix:
Netflix दुनिया के सबसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉम्स में से एक है. भारत में इसे 2016 में लाया गया था. फिलहाल ये देश का सबसे महंगा OTT प्लेटफॉर्म है. इसके काफी सारे सब्सक्रिप्शन आते हैं. इसका सबसे सस्ता मोबाइल ओनली प्लान 199 रुपये का है. इसमें एक स्क्रीन के साथ SD क्वालिटी मिलती है. इसके बाद इसका बेसिक प्लान 499 रुपये का है. इसमें भी SD क्वालिटी के साथ एक स्क्रीन दी जाती है. हालांकि, आप इसे अपने TV या PC में भी देख सकते हैं.
इसके स्टैंडर्ड प्लान की कीमत 649 रुपये है, जिसमें HD क्वालिटी में दो स्क्रीन मिलती हैं. वहीं इसके प्रीमियम प्लान की कीमत 799 रुपये है, जिसमें UHD क्वालिटी में चार स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन मिलता है.
Amazon Prime Video:
ये एक प्लेटफॉर्म है, जिसमें यूजर्स को किफायती कीमत में काफी ज्यादा फायदे दिए जाते हैं. ऐमेजॉन प्राइम में वीडियो स्ट्रीमिंग के अलावा, म्यूजिक स्ट्रीमिंग और फास्ट ऑर्डर डिलीवरी का भी फायदा मिलता है. इसके दो सब्सक्रिप्शन आते हैं. पहला 129 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन और दूसरा 999 रुपये का ईयरली सब्सक्रिप्शन. वोडाफोन और एयरटेल के कुछ प्लान्स में इसका सब्सक्रिप्शन फ्री भी दिया जाता है.
YouTube Premium:
लगभग सभी लोग यूट्यूब वीडियोज देखते हैं. यहां अपने वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस को एड-फ्री बनाने, यू्ट्यूब ओरिनल्स को देखने, बैकग्राउंड प्ले को ऐक्सेस करने और यूट्यूब म्यूजिक को ऐक्सेस करने के लिए प्लेटफॉर्म का प्रीमियम प्लान खरीदा जा सकता है. इसका एक महीने वाला प्लान 129 रुपये का है और तीन महीनों वाला प्लान 399 रुपये का. जो फैमिली यूजर्स 5 मेंबर्स तक को ऐड करना चाहें उनके लिए इसका मंथली प्लान 189 रुपये का है. इसी तरह स्टूडेंट्स के लिए मिलने वाले डिस्काउंटेड प्लान की कीमत 79 रुपये है.
SonyLIV:
कई तरह के टीवी शोज के लिए आप इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं. कंपनी इसके चार प्लान्स ऑफर करती है. पहला- 29 रुपये वाला वीकली प्लान, 99 रुपये वाला मंथली प्लान, 299 रुपये वाला हाफ-ईयरली प्लान और 499 रुपये वाला ईयरली प्लान.