scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

चीनी हैकर्स भारतीय मंत्रालय और कंपनियों को बना रहे निशाना: रिपोर्ट

चीनी हैकर्स भारतीय मंत्रालय और कंपनियों को बना रहे निशाना: रिपोर्ट
  • 1/8
सिंगापुर बेस्ड साइबर इंटेलिजेंस फर्म Cyfirma ने दावा किया है कि चीन के पॉपुलर हैकर ग्रुप्स भारत को टारगेट कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चीनी हैकर्स भारतीय रक्षा मंत्रालय सहित भारत  की बड़ी कंपनियों को भी निशाना बना रहे हैं.
चीनी हैकर्स भारतीय मंत्रालय और कंपनियों को बना रहे निशाना: रिपोर्ट
  • 2/8
रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी सरकार से संबध रखने वाले हैकर ग्रुप्स भारतीय बिजनेस पर सिलसिलेवार तरीके से अटैक कर रहे हैं. Cyfirma के मुताबिक डिफेंस सहित चीनी हैकर ग्रुप्स भारत की टेलीकॉम कंपनियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं.
चीनी हैकर्स भारतीय मंत्रालय और कंपनियों को बना रहे निशाना: रिपोर्ट
  • 3/8
इन कंपनियों में एयरटेल, बीएसएनएल, रिलायंस जियो  सहित कुछ फार्मा कंपनियां भी हैं. चीनी हैकर्स सिप्ला, सन फार्मा को भी टारगेट कर रहे हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक MRF और L&T जैसी कंपनियां भी चीनी हैकर्स के निशाने पर हैं. 
Advertisement
चीनी हैकर्स भारतीय मंत्रालय और कंपनियों को बना रहे निशाना: रिपोर्ट
  • 4/8
Cyfirma की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर्स इन कंपनियों से संवदेनशील जानकारियां चुराने की कोशिश में हैं जिनमें ट्रेड सीक्रेट्स भी होते हैं. ये किसी भी कंपनी के लिए बेहद संवेदनशील डेटा होता है.
चीनी हैकर्स भारतीय मंत्रालय और कंपनियों को बना रहे निशाना: रिपोर्ट
  • 5/8
Cyfirma ने कहा है, 'हैकर्स से बातचीत आईपी ऐड्रेस अनालिसिस के आधार पर ये पता चला है कि इस संभावित साइबर अटैक के पीछे Gothic Panda और Stone Panda का हाथ है. ये दोनों पॉपुलर हैकिंग ग्रुप हैं  जिन्हें चीनी सरकार से संबध रखने के लिए जाना जाता है'
चीनी हैकर्स भारतीय मंत्रालय और कंपनियों को बना रहे निशाना: रिपोर्ट
  • 6/8
साइबर इंटेलिजेंस फर्म की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन से जुड़े इन हैकर्स ने भारत के तीन मंत्रालयों को निशाना बनाया है. इनमें रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय शामिल हैं.  
चीनी हैकर्स भारतीय मंत्रालय और कंपनियों को बना रहे निशाना: रिपोर्ट
  • 7/8
चीन से जुड़े ये हैकिंग ग्रुप्स इससे पहले भी भारत, कनाडा, जापान और ब्राजील जैसे देशों को टारगेट करते आए हैं.  फिलहाल सरकार की तरफ से इस बारे में कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. 
चीनी हैकर्स भारतीय मंत्रालय और कंपनियों को बना रहे निशाना: रिपोर्ट
  • 8/8
गौरतलब है गलवान में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्ते तल्ख हो चुके हैं. चूंकि भारतीय मार्केट पर चीनी कंपनियों का अच्छा खासा कब्जा है, इसलिए देश भर में लोग चीनी सामान का बहिष्कार भी कर रहे हैं. 
Advertisement
Advertisement