scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

कोरोना वायरस इफेक्ट: भारत में Xiaomi का 10 हजार वाला फोन महंगा

कोरोना वायरस इफेक्ट: भारत में Xiaomi का 10 हजार वाला फोन महंगा
  • 1/7
कोरोना वायरस का असर अब टेक इंडस्ट्री पर भी दिखना शुरू हो गया है. भारतीय स्मार्टफोन मार्केट पर चीनी कंपनियों का एक तरह से कब्जा है. ऐसे में प्रोडक्टशन में कटौती की वजह से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में काफी कुछ बदल सकता है.
कोरोना वायरस इफेक्ट: भारत में Xiaomi का 10 हजार वाला फोन महंगा
  • 2/7
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने अपने Redmi Note 8 स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ा दी हैं. बताया जा रहा है कि कीमत में बढ़ोतरी की वजह कोरोना वायरस की वजह से सप्लाई चेन प्रभावित हो रहा है.
कोरोना वायरस इफेक्ट: भारत में Xiaomi का 10 हजार वाला फोन महंगा
  • 3/7
Redmi Note 8 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मॉडल की कीमत 9,999 रुपये थी. लेकिन अब इसकी कीमत बढ़ कर 10,499 रुपये हो गई है.  हालांकि Redmi Note 8 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की अभी भी 12,999 रुपये ही दिख रही है.
Advertisement
कोरोना वायरस इफेक्ट: भारत में Xiaomi का 10 हजार वाला फोन महंगा
  • 4/7
नई कीमतें Amazon India की वेबसाइट और Mi.com पर दिख रही हैं. चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने कहा है कि ये प्राइस हाइक परमानेंट नहीं है और स्टेबल होने के बाद इसे फिर से ऑरिजनल कीमत पर ही बेचा जाएगा.
कोरोना वायरस इफेक्ट: भारत में Xiaomi का 10 हजार वाला फोन महंगा
  • 5/7
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण इन दिनों चीन सहित दूसरे देशों में पहुंच रहा है. यही वजह है कि साल का सबसे बड़ा मोबाइल शो Mobile World Congress को रद्द कर दिया गया है. MWC स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित किया जाता है.
कोरोना वायरस इफेक्ट: भारत में Xiaomi का 10 हजार वाला फोन महंगा
  • 6/7
पिछले कुछ दिनों से लगातार एक के बाद एक बड़ी कंपनियों ने MWC अटेंड करने से मना कर दिया था. इनमें इंटेल, फेसबुक, ऐमेजॉन, एटीएंटी, सोनी और नोकिया जैसी कंपनी शामिल हैं.
कोरोना वायरस इफेक्ट: भारत में Xiaomi का 10 हजार वाला फोन महंगा
  • 7/7
MWC2020 आयोजित करने वाले संगठन GSMA ने एक बैठक में ये फैसला लिया है कि इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस नहीं होगा.
Advertisement
Advertisement