scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

CORONA: आपका फोन टॉयलेट सीट से भी गंदा, ऐसे करें सैनिटाइज

CORONA: आपका फोन टॉयलेट सीट से भी गंदा, ऐसे करें सैनिटाइज
  • 1/10
कोरोना वायरस को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने महमारी घोषित कर दिया है. कोरोना वायरस फैलने से बचाने के लिए कई तरह के उपाय बताए जा रहे हैं. ऐसे में आपको अपने स्मार्टफोन की साफ सफाई करनी जरूरी है ताकि इससे फैलने से रोका जा सके. युनिवर्सिटी ऑफ एरिज़ोना ने अपनी एक स्टडी में पाया है कि सेलफोन में टॉयलेट सीट से 10 गुना ज्यादा बैक्टेरिया रहते हैं. 
CORONA: आपका फोन टॉयलेट सीट से भी गंदा, ऐसे करें सैनिटाइज
  • 2/10
सैमसंग ने 19 देशों में Galaxy स्मार्टफोन्स की सैनिटाइजेशन सर्विस फ्री दे रही है. इसके तहत सेंटर पर सैमसंग के स्मार्टफोन्स सहित वेयरेबल को ले जा कर कस्टमर्स इसे सैनिटाइज करा सकते हैं. एक स्टडी में ये भी पाया गया है कि हाई स्कूल स्टूडेंट्स के फोन में 17 हजार से ज्यादा बैक्टिरिल जीन मिले है.
CORONA: आपका फोन टॉयलेट सीट से भी गंदा, ऐसे करें सैनिटाइज
  • 3/10
Apple ने भी अपनी वेबसाइट पर iPhone को सैनिटाइज करने के तरीकों के बारे में बताया है. कंपनी ने अपने पेज अपडेट करके कुछ तरीके बाताए हैं.
Advertisement
CORONA: आपका फोन टॉयलेट सीट से भी गंदा, ऐसे करें सैनिटाइज
  • 4/10
आम तौर पर पूरे दिन में आप अपने स्मार्टफोन को कई बार टच करते हैं. आपको साथ रहने वाले भी इसे टच करते हैं और ऐसे में वायरस स्प्रेड होने का भी खतरा बना रहता है. ऐसा भी माना जाता है कि लोग फोन की सफाई नहीं करते हैं और इस वजह से फोन में टॉयलट सीट जितने जर्म्स रहते हैं.
CORONA: आपका फोन टॉयलेट सीट से भी गंदा, ऐसे करें सैनिटाइज
  • 5/10
चूंकि हाथ को आप Alcohol बेस्ड सैनिटाइजर से साफ करते हैं तो ऐसे में क्या आईफोन को भी ऐल्कॉहल वाले सैनिटाइजर से साफ कर सकते हैं?

Apple ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कहा है कि 70% Isopropyl Alcohol वाइप या क्लोरॉक्स डिसइन्फेक्टिंग वाइप से आप अपने आईफोन के आउटर सर्फेस को हल्के हाथों से वाइप कर सकते हैं. ब्लीच यूज नहीं करना है.  किसी भी होल में मॉइस्चर नहीं होना चाहिए. 
CORONA: आपका फोन टॉयलेट सीट से भी गंदा, ऐसे करें सैनिटाइज
  • 6/10
Apple के मुताबिक अपने iPhone को आप लेंस क्लॉथ/माइक्रोफाइबर से साफ कर सकते हैं. इससे पहले आपको फोन स्विच ऑफ करना है और सभी तरह के केबल को अनप्लग करना है. फोन के होल में किसी तरह का लिक्विड नहीं जाना चाहिए.
CORONA: आपका फोन टॉयलेट सीट से भी गंदा, ऐसे करें सैनिटाइज
  • 7/10
आईफोन के अलावा दूसरे स्मार्टफोन्स को भी आप इसी तरीके से साफ कर सकते है. फोन के स्क्रीन पर एक कोटिंग होती है जिसकी वजह से आपके फिंगर टच करने के बावजूद इसमें वॉयसचर नहीं आता है. अगर आप बार बार ऐल्कॉहल बेस्ड क्लीनिंग प्रॉडक्ट से साफ करेंगे तो ये कोटिंग हट सकती है.
CORONA: आपका फोन टॉयलेट सीट से भी गंदा, ऐसे करें सैनिटाइज
  • 8/10
अगर आपका स्मार्टफोन पूरी तरह से वॉटर रेजिस्टेंट है यानी फोन को IP67 या IP68 रेटिंग मिली है तो आप इसे सोप-वॉटर से साफ कर सकते हैं. हल्के गर्म पानी में साफ कपड़ा भिगो कर इसे साबुन से साफ कर सकते हैं. वॉटर रेजिस्टेंट होने के बावजूद भी आप अपने फोन को हाथों की तरह पूरी तरह पानी से नहीं धो सकते हैं.
CORONA: आपका फोन टॉयलेट सीट से भी गंदा, ऐसे करें सैनिटाइज
  • 9/10
अगर आप फोन में कवर लगा कर यूज करते हैं तो आप इसे Isopropyl Alcohol या फिर सोप-वॉटर से साफ कर सकते हैं. यहां भी डिपेंड करता है कि आपक फोन का केस किस मेटेरियल का है.
Advertisement
CORONA: आपका फोन टॉयलेट सीट से भी गंदा, ऐसे करें सैनिटाइज
  • 10/10
अपने स्मार्टफोन को किसी केमिकल, स्प्रे, ब्लीच या फिर डायरेक्ट वॉटर से साफ करते हैं तो आपका फोन खराब हो सकता है. फोन को क्लीन करते वक्त स्विच ऑफ करना और ऐक्सेसरीज को डिसकनेक्ट करना न भूलें.
Advertisement
Advertisement