Jio के इस प्लान में अगर आपने एक दिन में 1.5GB हाई स्पीड डेटा खर्च कर लिया है तो इसके बाद इंटरनेट तो चलेगा, लेकिन इसकी स्पीड 64kbps होगी जिससे आप वेब पेज भी मुश्किल से खोल पाएंगे. इस पैक में डेटा के अलावा 1,000 मिनट नॉन जियो कॉलिंग भी है. जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग है.