Google प्ले स्टोर पर मौजूद दो दर्जन से ज्यादा एंड्रॉयड फोटो एडिटिंग और फैशन ऐप्स में मैलवेयर पाए गए थे. ये जानकारी साइबर सिक्योरिटी फर्म Symantec के हवाले से मिली है. हालांकि इन ऐप्स को अब गूगल द्वारा हटा दिया गया है.
गूगल प्ले स्टोर में कुल 25 ऐसे ऐप्स थे, जिनमें मैलेवयर मौजूद थे. इन्हें 2 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था. Symantec द्वारा गूगल को इन ऐप्स के बारे में 2 सितंबर को जानकारी दी गई थी और इसके बाद इन सारे ऐप्स को हटा दिया गया था.
ऐसे में अगर ये ऐप्स आपको फोन में भी मौजूद हैं तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दें. Symantec की रिपोर्ट के मुताबिक ये इंफेक्टेड ऐप्स गैरकानूनी तरीके से पैसे कमाने के लिए मैलवेयर और ऐडवेयर परोस रहे थे.
रिपोर्ट में कहा गया कि ये 25 ऐप्स एक जैसे कोड स्ट्रक्चर शेयर करते थे. ऐसे में संभावना है कि इनके डेवलपर्स के बीच लिंक हो. ये इंफेक्टेड ऐप्स खासतौर पर फोटो एडिटिंग या फैशन ऐप्स थे.
ये हैं मैलवेयर से प्रभावित ऐप्स:
-Auto Blur Photo
-Auto Cut Out (Free)
-Auto Cut Out Pro
-Background Cut Out Pro
-Blur Image Plus
-Blur Image Plus (1.0)
-Blur Image Pro
-Cut Paste Photo Editor
-Cut Paste Photo Editor (X 1.0)
-Face Feature
-Fashion Hairstyles Pic Editor
-Fashion Hairstyles Pic Editor 2.4.6
-Image Blur Editor
-Image Blur Editor (Free)
-Image Blur Editor (Unlimited)
-Hairstyles Photo Editor Plus
-Latest Hairstyles (Free)
-Motion On Picture
-Photo Background Editor Pro
-Photo Blur Background Maker 2019
-Photo Collage Maker
-Photo Cut Studio Professional
-Pop Color
-SkyCamera for 2019
-Yasuo wallpapers
अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी ऐप्स मौजूद हैं तो उन्हें तुरंत डिलीट करें. Symantec ने कहा कि ये मैलवेयर ज्यादातर ऐप्स के भीतर यूजर्स को ऐग्रेसिव ऐड्स ऑफर करते हैं.
Symantec ने कहा कि कुछ केस में डेवलपर्स द्वारा गूगल प्ले स्टोर के ट्रेडिंग ऐप्स का इंफेक्टेड कॉपी भी तैयार किया गया. ताकि लोगों द्वारा उनका मैलवेयर डाउनलोड किया जाए.