scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

FB देगा फ्री इंटरनेट, आ रहा है ये नया ऐप, जानें कैसे करेगा काम

FB देगा फ्री इंटरनेट, आ रहा है ये नया ऐप, जानें कैसे करेगा काम
  • 1/8
फेसबुक एक नए ऐप की टेस्टिंग कर रहा है जो डेवेलपिंग कंट्रीज के लिए है. Discover नाम के इस ऐप के जरिए कंपनी फ्री ब्राउजिंग डेटा देगी. इसके लिए फेसबुक लोकल टेलीकॉम कंपनियों के साथ पार्टनर्शिप करेगी.
FB देगा फ्री इंटरनेट, आ रहा है ये नया ऐप, जानें कैसे करेगा काम
  • 2/8
गौरतलब है कि फेसबुक ने Discover ऐप का पहला ट्रायल पेरू में शुरू कर दिया है. हालांकि बाद में कंपनी इसका दायरा बढ़ाएगी और इसे फ्यूचर में थाइलैंड, इराक और फिलीपींस जैसे देशों में शुरू कर सकती है.
FB देगा फ्री इंटरनेट, आ रहा है ये नया ऐप, जानें कैसे करेगा काम
  • 3/8
इस ऐप के तहत मोबाइल कंपनी की तरफ से यूजर्स को हर दिन फ्री डेटा मिलेगा और इसकी जाकारी उन्हें नोटिफिकेशन के जरिए दी जाएगी. फ्री बेसिक्स, जिसे भारत में बैन किया गया था, उस तरह ये Discover ऐप वेबसाइट में भेदभाव नहीं करता है.
Advertisement
FB देगा फ्री इंटरनेट, आ रहा है ये नया ऐप, जानें कैसे करेगा काम
  • 4/8
ध्यान देने वाली बात ये है कि फेसबुक का फ्री डेटा स्लो होगा, इतना स्लो होगा कि इससे यूजर्स किसी भी वेबसाइट का सिर्फ टेक्स्ट लोड कर सकते हैं, वीडियो नहीं चलेंगे.
FB देगा फ्री इंटरनेट, आ रहा है ये नया ऐप, जानें कैसे करेगा काम
  • 5/8
अगर आपको याद होगा तो फेसबुक ने कुछ साल पहले फ्री बेसिक्स का ऐलान किया था. इसके तहत बिना पैसा दिए ही फेसबुक ने कुछ वेबसाइट्स ओपन करने के लिए इंटरनेट देने की बात कही थी. यानी फेसबुक और मैसेंजर सहित कुछ चुनिंद न्यूज और दूसरे कॉन्टेंट फ्री बेसिक्स के तहत ऐक्सेस किए जा सकते थे.

FB देगा फ्री इंटरनेट, आ रहा है ये नया ऐप, जानें कैसे करेगा काम
  • 6/8
कई देशों में इसे नेट न्यूट्रैलिटी के खिलाफ बता कर बैन कर दिया गया और भारत में भी 2016 में इसका काफी विरोध हुआ और इसे बैन कर दिया गया. हालांकि Discover के साथ ऐसा नहीं है और ये किसी वेबसाइट में डिस्क्रिमिनेट नहीं करता है.

FB देगा फ्री इंटरनेट, आ रहा है ये नया ऐप, जानें कैसे करेगा काम
  • 7/8
फेसबुक ने यह भी दावा किया है कि Discover ऐप यूज करने के लिए आपको फेसबुक अकाउंट की भी जरूरत नहीं है. प्राइवेसी का जहां तक सवाल है तो कंपनी ने इस बारे में कहा है कि कंपनी यूजर्स की ब्राउजिंग हिस्ट्री कलेक्ट नहीं करेगी.
FB देगा फ्री इंटरनेट, आ रहा है ये नया ऐप, जानें कैसे करेगा काम
  • 8/8
फेसबुक के मुताबिक फेसबुक विज्ञापन के लिए Discover यूजर्स की ऐक्टिविटी भी स्टोर नहीं की जाएगी. भारत में कंपनी ने Discover के लिए क्या प्लान है, फिलहाल कंपनी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है.
Advertisement
Advertisement