scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Facebook भारतीय यूजर्स के लिए लाया Profile Lock, ये होंगे फायदे

Facebook भारतीय यूजर्स के लिए लाया Profile Lock, ये होंगे फायदे
  • 1/7
फेसबुक ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया सेफ्टी फीचर लॉन्च किया है. इसके तहत फेसबुक यूजर्स अपना प्रोफाइल लॉक कर सकते हैं.
Facebook भारतीय यूजर्स के लिए लाया Profile Lock, ये होंगे फायदे
  • 2/7
फेसबुक ने कहा है कि ये फीचर भारतीय लोगों के लिए है और खास तौर पर महिलाओं के लिए जो फेसबुक एक्सपीरिएंस पर ज्यादा कंट्रोल चाहती हैं.
Facebook भारतीय यूजर्स के लिए लाया Profile Lock, ये होंगे फायदे
  • 3/7
फेसबुक इंडिया पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर ने कहा है, 'हम लोगों को खुद को एक्स्प्रेस करने के लिए सेफ प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. भारत के लोगों, खास कर महिलाओं की चिंताओं से हम अवगत हैं जो प्रोफाइल प्रोटेक्ट करने को लेकर है. इसलिए आज एक फीचर का ऐलान कर रहे हैं जो लोगों को उनकी प्राइवेसी सुनिश्चित करने और ऑनलाइन सेफ और सिक्योर रहने में मदद करेगा'
Advertisement
Facebook भारतीय यूजर्स के लिए लाया Profile Lock, ये होंगे फायदे
  • 4/7

प्रोफाइल लॉक फीचर से क्या होगा फायदा?

फेसबुक ने कहा है कि प्रोफाइल को लॉक करने से कई मौजूदा प्राइवेसी सेटिंग्स अप्लाई हो जाती हैं और कुछ नए फीचर्स भी प्रोफाइल में जुड़ जाते हैं.
Facebook भारतीय यूजर्स के लिए लाया Profile Lock, ये होंगे फायदे
  • 5/7
फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने से जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं हैं वो यूजर्स की प्रोफाइल फोटो जूम नहीं कर पाएंगे, इसे शेयर नहीं कर पाएंगे और न ही फुल साइज कवर या प्रोफाइल फोटो डाउनलोड कर पाएंगे.
Facebook भारतीय यूजर्स के लिए लाया Profile Lock, ये होंगे फायदे
  • 6/7
इसके अलावा जो फेसबुक फ्रेंड्स नहीं हैं वो टाइमलाइन के नए या पुराने किसी भी तरह के कोई फोटोज और पोस्ट नहीं देख पाएंगे. प्रोफाइल लॉक किए जाने पर यूजर के प्रोफाइल पेज पर एक इंडिकेटर दिखाया जाएगा जिससे ये पता चलेगा कि ये प्रोफाइल लॉक है.
Facebook भारतीय यूजर्स के लिए लाया Profile Lock, ये होंगे फायदे
  • 7/7
फेसबुक लॉक फीचर को ऐसे करें एनेबल

  • फेसबुक ऐप में अपने प्रोफाइल पर जाएं, नाम के पास तीन डॉट होंगे वहां टैप करना है.
  • प्रोफाइल सेटिंग्स की लिस्ट में Lock Profile का ऑप्शन दिखेगा.  
  • लॉक प्रोफाइल पर टैप करके कन्फर्म करें.
 
Advertisement
Advertisement