scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

FB मैसेंजर में मिलेगी कोरोना से जुड़ी हेल्प, पीएम ने किया ट्वीट

FB मैसेंजर में मिलेगी कोरोना से जुड़ी हेल्प, पीएम ने किया ट्वीट
  • 1/7
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में लिखा है कि COVID-19 से जुड़ी सभी जानकरियां जो आपके लिए जरूरी हैं वो आपको फेसबुक इनबॉक्स MyGovIndia के तरफ से दी जाएंगी.
FB मैसेंजर में मिलेगी कोरोना से जुड़ी हेल्प, पीएम ने किया ट्वीट
  • 2/7
इस ट्वीट में एक लिंक है जहां क्लिक करने से ये फेसबुक मैसेंजर पर रीडायरेक्ट होता है. ये मैसेंजर हैंडल MyGov Corona Hub के नाम से है. जैसे ही आप इस मैसेंजर हैंडल पर जाएंगे तो आपको चैट बॉक्स में Get Started का ऑप्शन मिलेगा.
FB मैसेंजर में मिलेगी कोरोना से जुड़ी हेल्प, पीएम ने किया ट्वीट
  • 3/7
यहां मैसेंजर बॉट्स आपको कोरोना  वायरस से जुड़ी जानकारियां देते हैं. Get Started पर क्लिक करते ही आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. आप हिंदी या इंग्लिश में से चुन सकते हैं.
Advertisement
FB मैसेंजर में मिलेगी कोरोना से जुड़ी हेल्प, पीएम ने किया ट्वीट
  • 4/7
लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद आपको एक ग्रीटिंग मैसेज मिलेगा. यहां से आपको इस हेल्पलाइन के बारे में बताया जाएगा कि इसे आप कैसे यूज कर सकते हैं. यहां कोरोना वायरस से जुड़े इमरजेंसी हेल्पाइन का नंबर भी दिया गया है.
FB मैसेंजर में मिलेगी कोरोना से जुड़ी हेल्प, पीएम ने किया ट्वीट
  • 5/7
ग्रीटिंग मैसेज के नीचे क्वेरीज मिलेंगी जो पहले से ही टाइप्ड हैं. आप इनमें से सेलेक्ट कर सकते हैं. इन क्वेरीज यानी सवालों के जवाब बॉट द्वारा मिलेगा. यानी यहां कोई शख्स आपके जवाब नहीं दे रहा है ये ऑटोमेटेड है.
FB मैसेंजर में मिलेगी कोरोना से जुड़ी हेल्प, पीएम ने किया ट्वीट
  • 6/7
यहीं मैसेंजर से आप स्टेट लेवल की जानकारियां भी पा सकते हैं. डॉक्टर की एडवाइस से लेकर कोरोना के नए केसेस की जानकारियां भी आप सीधे यहीं से हासिल कर सकेंगे.
FB मैसेंजर में मिलेगी कोरोना से जुड़ी हेल्प, पीएम ने किया ट्वीट
  • 7/7
COVID-19 से जुड़ी जानकारियों के लिए भारत सरकार ने हाल ही में एक WhatsApp हेल्पलाइन शुरू की है. MyGovIndia इसे हैंडल कर रही है और वॉट्सऐप पर कोरोना वायरस से जुड़ी हर तरह की जानकारियां और डेटा लोगों को दिए जा रहे हैं
Advertisement
Advertisement