Flipkart पर मोबाइल बोनांजा सेल की शुरुआत 17 फरवरी से होने जा रही है और ये सेल 21 फरवरी तक जारी रहेगी. इस सेल के तहत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे.
इन स्मार्टफोन्स में Samsung Galaxy A50, Vivo Z1 Pro, Apple iPhone XS, Vivo U10, OPPO Reno 10x Zoom, Google Pixel 3a और ASUS 6Z के नाम शामिल हैं.
सेल में एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे.
फ्लिपकार्ट ने डील्स का प्रीव्यू जारी किया है और जानकारी दी है कि Samsung Galaxy A50 पर सबसे क्रेजी डील दी जाएगी. इस स्मार्टफोन की बिक्री सेल के दौरान 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में होगी. इसकी मौजूदा कीमत 14,999 रुपये है. इसी तरह Vivo Z1 Pro की बिक्री 12,990 रुपये की जगह 11,990 रुपये में होगी.
Samsung के पुराने फ्लैगशिप Galaxy S9 Plus और Galaxy S9 की बिक्री सेल के दौरान क्रमश: 27,999 रुपये और 22,999 रुपये में होगी. इसी तरह फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनांजा सेल में Honor 9X को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा.
ऐसे में ग्राहक इसे 12,999 रुपये में खरीद पाएंगे. सेल में OPPO Reno 10x Zoom Edition प्रीपेड ऑर्डर्स के लिए 10,000 रुपये की छूट के बाद 26,990 रुपये में उपलब्ध होगा.
फ्लिपकार्ट सेल में OPPO K1 की बिक्री 13,990 रुपये की जगह 9,990 रुपये में होगी. इसी तरह Apple iPhone Xs की बिक्री 59,999 रुपये की जगह 54,999 रुपये में होगी. Google Pixel 3a 3,0000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 27,999 रुपये में उपलब्ध होगा. ASUS 6Z का बेस 6GB + 64GB वेरिएंट 23,999 रुपये में सेल किया जाएगा. Vivo Z1x के ग्राहकों को प्रीपेड ऑर्डर्स पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
Vivo U10 का बेस 3GB + 32GB वेरिएंट सेल में 7,990 रुपये में उपलब्ध रहेगा. अंत में बता दें ग्राहक Moto G8 Plus को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में खरीद पाएंगे.