scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Galaxy M21 और Galaxy A50s की कीमतें हुईं कम, जानें नई प्राइस

Galaxy M21 और Galaxy A50s की कीमतें हुईं कम, जानें नई प्राइस
  • 1/6
Samsung ने अपने दो पॉपुलर स्मार्टफोन Galaxy M21 और Galaxy  A50s की कीमतें कम कर दी हैं. गौरतलब है कि हाल ही सरकार ने GST प्राइस बढ़ाया था और इस वजह से स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ी हैं.
Galaxy M21 और Galaxy A50s की कीमतें हुईं कम, जानें नई प्राइस
  • 2/6
सैमसंग ने भी इन दोनों स्मार्टफोन्स को महंगा कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से इनकी कीमतें कम कर दी गई हैं. आपको बता दें कंपनी ने Galaxy M21 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत बढ़ा कर 14,222 रुपये कर दी थी. 
Galaxy M21 और Galaxy A50s की कीमतें हुईं कम, जानें नई प्राइस
  • 3/6
Galaxy M21 के 6GB रैम वेरिएंट की बात करें तो ये स्मार्टफोन 16,329 रुपये में ही मिल रहा था. Galaxy M21 के दोनों वेरिएंट्स सस्ते किए गए हैं. कीमत कम होने के बाद अब इसका 4GB रैम वेरिएंट 13,199 रुपये में, जबकि 6GB रैम वेरिएंट 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
Advertisement
Galaxy M21 और Galaxy A50s की कीमतें हुईं कम, जानें नई प्राइस
  • 4/6
Galaxy A50s की बात करें तो इस स्मार्टफोन का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 21,070 रुपये में मिल रहा था, जबकि 6GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,900 रुपये थी. 
Galaxy M21 और Galaxy A50s की कीमतें हुईं कम, जानें नई प्राइस
  • 5/6
कीमत कम होने के बाद अब Galaxy A59s का 4GB वेरिएंट आपको 18,599 रुपये में मिलेगा, जबकि इसका 6GB स्टोरेज वेरिएंट 20,561 रुपये में मिलेगा.

Galaxy M21 और Galaxy A50s की कीमतें हुईं कम, जानें नई प्राइस
  • 6/6
फिलहाल लॉकडाउन की वजह से चुनिंदा इलाकों में ही मोबाइल की बिक्री ई-कॉमर्स कंपनियां कर रही हैं. नई कीमतें कंपनी की वेबसाइट पर रिफ्लेक्ट हो रही हैं. 17 मई के बाद से उम्मीद है ई-कॉमर्स के जरिए  ज्यादा से ज्याद इलाकों में स्मार्टफोन्स की डिलिवरी शुरू हो सकेगी.




Advertisement
Advertisement