scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

दमदार बैटरी, 48MP ट्रिपल कैमरा, नए Galaxy M21 की कीमत 12,999

दमदार बैटरी, 48MP ट्रिपल कैमरा, नए Galaxy M21 की कीमत 12,999
  • 1/8
सैमसंग ने भारत में Galaxy M21 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 48 मेगापिक्सल का प्राइरी रियर कैमरा दिया गया है. Galaxy M21 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है.
दमदार बैटरी, 48MP ट्रिपल कैमरा, नए Galaxy M21 की कीमत 12,999
  • 2/8
Galaxy M21 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. जबकि 6GB रैम वेरिएंट की कीमत फिलहाल कंपनी ने नहीं बताई है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 23 मार्च से की जाएगी. इसे आप सैमसंग की वेबसाइट सहित ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
दमदार बैटरी, 48MP ट्रिपल कैमरा, नए Galaxy M21 की कीमत 12,999
  • 3/8
Samsung Galaxy M21 में 6.4 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है और यहां कंपनी ने Infinity U पैनल का यूज किया है. ये स्मार्टफोन सैमसंग के इनहाउस प्रोसेसर Exynos 961 पर चलता है.
Advertisement
दमदार बैटरी, 48MP ट्रिपल कैमरा, नए Galaxy M21 की कीमत 12,999
  • 4/8
Galaxy M21 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है जबकि तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का दिया गाया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
दमदार बैटरी, 48MP ट्रिपल कैमरा, नए Galaxy M21 की कीमत 12,999
  • 5/8
Samsung Galaxy M21 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि इस बैटरी की वजह से ये फोन पूरे दिन रात की बैकअप दे सकता है. फोन के साथ बॉक्स में 15W का फास्ट चार्जर दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि नॉर्मल चार्जर के मुकाबले इससे फोन को 3 गुना तेजी से चार्ज किया जा सकता है.
दमदार बैटरी, 48MP ट्रिपल कैमरा, नए Galaxy M21 की कीमत 12,999
  • 6/8
Galaxy M21 में AR Emoji फिल्टर्स दिए गए हैं जिससे आप एआर इमोजी बना सकते हैं. वीडियो भी फिल्टर ऑन करके रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. इसके अलावा कैमरा इंटरफेस में 30 तरह के AI बेस्ड सीन डिटेक्शन दिए गए हैं. ये  स्मार्टफोन Android 10 बेस्ड सैमसंग के कस्टम ओएस पर चलता है.
दमदार बैटरी, 48MP ट्रिपल कैमरा, नए Galaxy M21 की कीमत 12,999
  • 7/8
Galaxy M21 में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने Gorilla Glass 3 दिया है. ये स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और माइक्रो एसडी के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए USB Type C सहित वाईफाई ब्लूटूथ और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

दमदार बैटरी, 48MP ट्रिपल कैमरा, नए Galaxy M21 की कीमत 12,999
  • 8/8

Advertisement
Advertisement