Amazon India की वेबसाइट पर इन दिनों Fab Phones Fest चल रहा है. ये सेल 26 फरवरी से शुरू हुआ है और 29 फरवरी तक चलेगा. इस सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स पर छूट मिल रही है.
Samsung के बजट स्मार्टफोन Galaxy M30s पर भी छूट मिल रही है. इस स्मार्टफोन की असल कीमत 15,500 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान आप इसे 12,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. आइए जानतें हैं इस स्मार्टफोन के बारे में.
Galaxy M30s में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का जबकि तीसरा 5 मेगापिक्सल का है.
Galaxy M30s के दो वेरिएंट्स हैं. बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है, दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है. 6GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Galaxy M30s में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में Android 9 बेस्ड सैमसंग का कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. ये स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है.
Galaxy M30s में सैमसंग का इनहाउस प्रोसेसर Exynos 9611 दिया गया है. ये स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB Type C सपोर्ट दिया गया है.
Galaxy M30s के साथ कंपनी ने दावा किया है कि आपको 29 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 49 घंटे का वॉयस कॉल और 131 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक बैकअप मिलेगा.
Galaxy M30s में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है और यहां 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है