शायद ये आप जानते ही होंगे कि गूगल असिस्टेंट के जरिए थर्ड पार्टी चैटिंग ऐप्स से मैसेज भेजे जा सकते हैं. इसमें वॉट्सऐप भी शामिल है. हालांकि जब भी आप असिस्टेंट से ऑडियो या वीडियो करने के लिए कहेंगे वो मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करता है और वीडियो कॉलिंग के लिए डिफॉल्ट तौर पर Google Duo को यूज करता है.
इसी तरह रेगुलर ऑडियो कॉलिंग के लिए गूगल द्वारा हैंडसेट कॉलिंग सर्विस को यूज किया जाता है. लेकिन अब ये बदल जाएगा क्योंकि अब से गूगल असिस्टेंट की मदद से ही वॉट्सऐप वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की जा सकेगी.
गूगल असिस्टेंट के प्रोडक्ट मैनेजर डायरेक्टर Chris Turkstra ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर लिखा है कि अब आप Hey Google कमांड के बाद वॉट्सऐप वीडियो कॉलिंग के लिए कमांड दे सकते हैं.
Chris Turkstra ने ब्लॉग में कहा है कि असिस्टेंट पहले से ही मैसेज पढ़ने और भेजने में मदद करने के लिए कई पॉपुलर मैसेज सर्विसेज के साथ काम करता है. अब आप वॉट्सऐप एंड्रॉयड ऐप में असिस्टेंट के जरिए हैंड्स-फ्री ऑडियो और वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे. केवल कहें, 'हे गूगल, वॉट्सऐप वीडियो जॉन'.
फिलहाल ब्लॉग ये भी कंफर्म हो गया है कि ये फीचर iPhone मॉडलों पर काम नहीं करेगा. यानी अगर आपके iPhone में वॉट्सऐप और गूगल असिस्टेंट ऐप भी है तब भी आप इस फीचर को यूज नहीं कर पाएंगे. फिलहाल ये भी साफ नहीं है कि ये फीचर iPhone में लाया जाएगा भी या नहीं.
Turkstra ने ये भी जानकारी दी है कि कई नए डिवाइसेज में भी जल्द ही गूगल असिस्टेंट दिया जाएगा. इसमें अपकमिंग Lenovo Smart Tab M8 HD और Lenovo Yoga Smart Tab शामिल हैं. इनमें नया असिस्टेंट एम्बिएंट मोड दिया जाएगा. यही फीचर नए Nokia 7.2 और Nokia 6.2 स्मार्टफोन्स में भी आएगा.