इंटरनेट सर्च दिग्गज गूगल ने अपने Google Duo प्लेटफॉर्म के वेब वर्जन के लिए नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के जरिए यूजर्स अब 32 पार्टिसिपेंट्स के साथ कॉन्फ्रेंस कॉलिंग की जा सकेगी.
इस नए फीचर की घोषणा गूगल में प्रोडक्ट मैनेजमेंट के सीनियर डायरेक्टर Sanaz Ahari Lemelson ने की है.
उन्होंने ट्विटर पर कहा कि हम Duo के लिए अपने सबसे ज्यादा रिक्वेस्ट किए गए फीचर को जारी कर रहे हैं.अब यूजर्स 32 लोगों के साथ वेब में ग्रुप कॉलिंग कर पाएंगे. इसे क्रोम के लेटेस्ट वर्जन में जारी किया गया है.
इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए 'क्रिएट ग्रुप लिंक बटन' में क्लिक करना होगा और गूगल डुओ वेबसाइट में अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा.
इतना ही नहीं अपने एक फॉलोअर को रिप्लाई करते हुए Sanaz ने ये भी कहा कि जल्द ही 32 पार्टिसिपेंट्स का सपोर्ट सारे प्लेटफॉर्म्स पर दिया जाएगा. यानी वेब के अलावा एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को भी इसका फायदा मिलेगा.
इससे पहले मार्च में गूगल ने ग्रुप कॉल के लिए पार्टिसिपेंट्स के लिए मैक्जिमम लिमिट को बढ़ाकर 12 कर दिया था.