अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में फ़ाइल्स सेफ़ रखने या पिन लगा कर लॉक करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का सहारा नहीं लेना होगा. Google ने Files by Google ऐप के लिए सेफ फोल्डर लॉन्च किया है.
Files ऐप गूगल का है और ये एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में अब प्री इंस्टॉल्ड होता है. इस ऐप में एक नया फीचर जुड़ा है जहां प्राइवेट फाइल्स को लॉक कर सकते हैं.
फ़ाइल्स ऐप के अंदर एक अलग सिक्योर फ़ोल्डर बना कर इसे लॉक कर सकेंगे. यहां चार डिजिट का कोड एंटर करने का ऑप्शन दिया जाएगा. फ़िलहाल सेफ़ फ़ोल्डर फ़ाइल्स ऐप में बीटा के तौर पर जारी किया जाएगा.
अगले कुछ हफ़्तों में ये सभी फाइल्स ऐप में फ़ाइनल बिल्ड के ज़रिए जारी किया जाएगा. गूगल ने कहा है कि सेफ़ फ़ोल्डर इमेजेज, ऑडियो, वीडियो और ज़रूरी फ़ाइल्स को प्रोटेक्ट करेगा और इसे कोई दूसरा ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.
लॉक फ़ीचर की बात करें तो ऐप यूज करना बंद करेंगे या क्विंटल करेंगे तो वैसे ही ये लॉक हो जाएगा. यानी हर बार फ़ोल्डर ऐक्सेस करने के लिए पिन एंटर करना होगा.
एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ फाइल्स ऐप में दिया गए सिक्योर फ़ोल्डर में आप कोई भी फाइल मूव कर सकते हैं. अगर यहां से हटाना है तो वो फाइल फिर से उसी डायरेक्टरी में सेव होगी जहां से आपने उसे मूव किया था.
सेफ़ फ़ोल्डर को फ़ाइल्स ऐप में कलेक्शन के अंदर जा कर ऐक्सेस किया जा सकता है. यहां टैप करके पिन सेटअप किया जा सकता है. किसी भी फ़ाइल्स, फ़ोटोज़, डॉक्यूमेंट्स या वीडियोज पर जा कर आप डायरेक्ट इसे सेफ़ फ़ोल्डर में मूव करा सकेंगे.