scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

जॉब सर्च के लिए Google का नया ऐप लॉन्च, LinkedIn से मुकाबला

जॉब सर्च के लिए Google का नया ऐप लॉन्च, LinkedIn से मुकाबला
  • 1/6
Google ने बुधवार को अपनी जॉब-लिस्टिंग ऐप Kormo Jobs को भारत में लॉन्च किया. Kormo Jobs को सबसे पहले 2018 में बांग्लादेश में लॉन्च किया गया था और इसके बाद 2019 में इसका विस्तार इंडोनेशिया में किया गया. Kormo Jobs ऐप जॉब लिस्ट करता है और ये यूजर्स को सुविधा भी देता है कि लो अपना डिजिटल CV बना सकें. ये जानकारी कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है.
जॉब सर्च के लिए Google का नया ऐप लॉन्च, LinkedIn से मुकाबला
  • 2/6
इस ऐप से लोगों को जॉब ढूंढने में मदद मिलेगी. इसका मुकाबला माइक्रोसॉफ्ट के LinkedIn समेत कई इंडिया बेस्ड जॉब सर्च पोर्टल्स जैसे Naukri और TimesJobs से रहेगा.
जॉब सर्च के लिए Google का नया ऐप लॉन्च, LinkedIn से मुकाबला
  • 3/6
Kormo Jobs आपको प्रोफाइल के आधार पर आपके लिए रिकमंडेड जॉब्स ढूंढने में मदद करता है और इसके जरिए यूजर्स अपनी पसंद की जॉब पर अप्लाई भी कर पाएंगे.
Advertisement
जॉब सर्च के लिए Google का नया ऐप लॉन्च, LinkedIn से मुकाबला
  • 4/6
इसमें यूजर्स को उनके कैरियर को अपग्रेड करने के लिए टूल्स भी मिलेंगे और यूजर्स अपनी प्रोफाइल में नई स्किल भी ऐड कर पाएंगे. ये ऐप यूजर्स को डिजिटल CV बनाने का भी ऑप्शन देता है, जिसे ऐप के जरिए शेयर किया जा सके.
जॉब सर्च के लिए Google का नया ऐप लॉन्च, LinkedIn से मुकाबला
  • 5/6
पिछले साल गूगल ने Kormo Jobs का शुरुआती अनुभव भारतीय यूजर्स को देने के लिए इसे गूगल पे में इंटीग्रेट किया था. कंपनी का दावा है कि गूगल पे में इंटीग्रेशन के बाद Dunzo और Zomato जैसी कंपनियों ने 20 लाख से ज्यादा जॉब्स पोस्ट की थी. हालांकि, इससे कितने लोंगो को जॉब मिली इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
जॉब सर्च के लिए Google का नया ऐप लॉन्च, LinkedIn से मुकाबला
  • 6/6
अब गूगल द्वारा गूगल पे के जॉब्स स्पॉट की रिब्रांडिंग कर Kormo Jobs किया जा रहा है. गूगल पे में जॉब्स स्पॉट को एंट्री-लेवल पोजिशन के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया था. वहीं, Kormo Jobs के जरिए उम्मीद है कि गूगल इससे भी आगे जाएगा. ताकि ये माइक्रोसॉफ्ट के पॉपुलर जॉब सर्च ऐप LinkedIn समेत दूसरे पोर्टल्स से मुकाबला कर सके.
Advertisement
Advertisement