scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

क्या कोरोना वायरस से है लड़ाई? Google ने उठाए ये कदम

क्या कोरोना वायरस से है लड़ाई? Google ने उठाए ये कदम
  • 1/7
कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक जानकारियां काफी सारी हैं और ये अलग-अलग तरीके से कई जगहों पर मौजूद हैं. शायद इसे ही ध्यान में रखकर गूगल ने एक कदम उठाते हुए प्ले स्टोर पर कोरोना वायरस से संबंधित ऐप्स को ब्लॉक किया है. अगर आप गूगल प्ले स्टोर पर कोई भी सर्च करेंगे तो 'नो रिजल्ट' मिलेगा.
क्या कोरोना वायरस से है लड़ाई? Google ने उठाए ये कदम
  • 2/7
इसे सबसे पहले 9to5Google ने स्पॉट किया था और कहा था कि कोरोना वायरस से संबंधित सर्च पर गूगल प्ले स्टोर कोई रिजल्ट नहीं दिखा रहा है. हमनें भी इसे निजी तौर पर सर्च किया और पाया कि प्ले स्टोर पर कोरोना वायरस सर्च करने पर कोई ऐप या गेम नहीं शो कर रहा है. इसी तरह प्ले स्टोर पर COVID-19 सर्च करने पर भी कोई रिजल्ट नहीं आ रहा है.
क्या कोरोना वायरस से है लड़ाई? Google ने उठाए ये कदम
  • 3/7
फिलहाल माना जा रहा है कि भ्रामक जानकारियों को फैलने से रोकने के लिए ये गूगल का अपनाया हुआ तरीका है, लेकिन ये कुछ और भी हो सकता है. मुमकिन ये भी हो कि इसमें कोई बग हो, वैसे इसकी संभावना बेहद कम है. खबर लिखे जाने तक गूगल ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
Advertisement
क्या कोरोना वायरस से है लड़ाई? Google ने उठाए ये कदम
  • 4/7
गूगल प्ले स्टोर पर coronavirus games, coronavirus game, coronavirus map live और coronavirus tracker सर्च करने पर भी कोई रिजल्ट सामने नहीं आ रहा है.
क्या कोरोना वायरस से है लड़ाई? Google ने उठाए ये कदम
  • 5/7
गूगल ने जनवरी में यूजर्स को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने के लिए एक जरूरी कदम उठाया था. टेक दिग्गज ने इस साल जनवरी में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर कोरोना वायरस के लिए एक SOS अलर्ट लॉन्च किया था.
क्या कोरोना वायरस से है लड़ाई? Google ने उठाए ये कदम
  • 6/7
जो भी यूजर्स गूगल पर कोरोना वायरस सर्च करेंगे उन्हें सेफ्टी टिप्स, इन्फो, रिसोर्सेज और WHO की तरफ से ट्विटर अपडेट्स दिखाई देंगे.
क्या कोरोना वायरस से है लड़ाई? Google ने उठाए ये कदम
  • 7/7
इसी तरह गूगल ने G-Suite यूजर्स के लिए अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Hangouts Meet के कुछ फीचर्स को फ्री कर दिया है. कंपनी ने ऑनलाइन मीटिंग्स और क्लासेज कंडक्ट करने में लोगों की मदद करने के लिए 250 तक पार्टिसिपेंट्स ऐड करने और 100,000 व्यूअर्स के लिए लाइव स्ट्रीमिंग जैसे फीचर्स को फ्री कर दिया है.
Advertisement
Advertisement