scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Google Pay में आए नियरबाइ स्टोर्स समेत ये नए फीचर्स

Google Pay में आए नियरबाइ स्टोर्स समेत ये नए फीचर्स
  • 1/7
Google के डिजिटल पेमेंट ऐप Google Pay ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं. ये फीचर्स कोरोना महामारी के समय ग्राहकों के काम आएंगे. पेमेंट ऐप में अब नियरबाइ स्टोर्स फीचर का सपोर्ट इनेबल कर दिया गया है. इस फीचर को देश के 35 शहरों के लिए उपलब्ध कराया गया है.
Google Pay में आए नियरबाइ स्टोर्स समेत ये नए फीचर्स
  • 2/7
इस फीचर को पिछले महीने लॉन्च किया गया था और इसे एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए जारी किया गया है. ये जानकारी कंपनी ने बुधवार को दी. गूगल पे जरिए अब ग्राहक  HP गैस, भारत पेट्रोलियम और Indane से कुकिंग गैस सिलिंडर भी बुक कर पाएंगे. एंड्रॉयड और iOS यूजर्स दोनों ही अब ऐप के जरिए बुकिंग और पेमेंट कर पाएंगे.
Google Pay में आए नियरबाइ स्टोर्स समेत ये नए फीचर्स
  • 3/7
नियरबाइ स्टोर्स फीचर को गूगल पे में बिजनेसेस एंड बिल्स कैटेगरी के अंदर देखा जा सकता है. नियरबाइ स्टोर्स फीचर के जरिए यूजर्स कुछ जानकारियां जैसे- स्टोर की लोकेशन डिस्टेंस, वर्किंग टाइम और कैटेगरी, जनरल स्टोर्स और ड्रग स्टोर्स प्राप्त कर पाएंगे. इसके अलावा लिस्टेड बिजनेस अपने स्टॉक में उपलब्ध गुड्स को भी हाइलाइट कर पाएंगे.
Advertisement
Google Pay में आए नियरबाइ स्टोर्स समेत ये नए फीचर्स
  • 4/7
गूगल ने ये भी जानकारी दी है कि यूजर्स ये भी चेक पाएंगे कि स्टोर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है या नहीं. ऐसे में इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को कोरोना महामारी के समय सुरक्षित रहने में मदद मिलेगी.
Google Pay में आए नियरबाइ स्टोर्स समेत ये नए फीचर्स
  • 5/7
गूगल पे ने कहा है कि मुंबई के यूजर्स ये भी देख पाएंगे कि स्टोर कंटेनमेंट जोन में तो नहीं है. फिलहाल नियरबाइ फीचर 35 शहरों में उपलब्ध कराया गया है. इसमें हैदराबाद, नई दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं.
Google Pay में आए नियरबाइ स्टोर्स समेत ये नए फीचर्स
  • 6/7
दूसरे शहरों की बात करें तो इसमें अहमदाबाद, अजीत सिंह नगर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, एर्नाकुलम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, इंदौर, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, लुधियाना, मैसूर, नागपुर, नवी मुंबई, नोएडा, पटना, पिंपरी-चिंचवाड़, प्रयाग राज, रंगा रेड्डी, साहिबजादा, सिकंदराबाद, सूरत, तिरुवनंतपुरम, वाराणसी और विशाखापट्टनम के नाम भी शामिल हैं.

Google Pay में आए नियरबाइ स्टोर्स समेत ये नए फीचर्स
  • 7/7
इनके अलावा पेमेंट ऐप में कोरोना वायरस स्पॉट भी लॉन्च किया गया है. इसमें यूजर्स को मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की लेटेस्ट सेफ्टी गाइडलाइन्स मुहैया कराई जाती है.
Advertisement
Advertisement