scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Google सर्च से अब लाइव TV शोज खोजना हुआ और भी आसान

Google सर्च से अब लाइव TV शोज खोजना हुआ और भी आसान
  • 1/6
Google ने अपने 'सर्च' में एक फीचर को ऐड किया है. इससे यूजर्स लाइव टीवी में क्या देखना है, इसे लेकर क्विक चॉइस बना सकते हैं. गूगल के लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक US के यूजर्स लाइव टीवी कंटेंट और इसे स्ट्रीम करने का ऑप्शन ढूंढ सकते हैं.
Google सर्च से अब लाइव TV शोज खोजना हुआ और भी आसान
  • 2/6
ऑनलाइन OTT प्लेटफॉर्म्स पर ढेरों टीवी शोज और मूवीज उपलब्ध हैं. इससे एक नई दिक्कत ये पैदा हो गई थी कि आखिर यूजर्स देखें क्या? पिछले साल गूगल ने एक 'वॉट टू वॉच' सर्च को ऐड किया था. इस सर्च के बाद गूगल, नेटफ्लिक्स और ऐमेजॉन प्राइम वीडियो जैसे प्लेटफॉर्म्स से कुछ मूवी और टीवी शोज की लिस्ट रिकमंड करता है.
Google सर्च से अब लाइव TV शोज खोजना हुआ और भी आसान
  • 3/6
US में उपलब्ध कराए गए इस नए फीचर के आने से गूगल अपनी रिकमंडेशन लिस्ट में लोकल ब्रॉडकास्टर्स और केबल्स से लाइव चैनल्स भी ऐड करेगा.
Advertisement
Google सर्च से अब लाइव TV शोज खोजना हुआ और भी आसान
  • 4/6
गूगल ने अपनी पोस्ट में कहा कि अब जब यूजर्स मोबाइल में 'वॉट टू वॉच' या 'गुड शोज टू वॉच' सर्च करेंगे. तब गूगल अपनी रिकमंडेशन लिस्ट में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स और टीवी शोज दोनों की ही जानकारी देगा.
Google सर्च से अब लाइव TV शोज खोजना हुआ और भी आसान
  • 5/6
गूगल ने लाइव स्पोर्ट्स के लिए भी कुछ चीजें हाइलाइट की हैं. अब एक यूजर अपनी पसंदीदा स्पोर्ट्स टीम को फॉलो कर सकता है और सर्च करने पर लाइवस्ट्रीमिंग ऑप्शन का लाभ ले सकता है.
Google सर्च से अब लाइव TV शोज खोजना हुआ और भी आसान
  • 6/6
जब यूजर 'वेअर टू वॉच' सर्च करने तो ये यूजर को उस सर्विस तक ले जाएगा, जहां गेम की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही हो.
Advertisement
Advertisement