एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसे खतरनाक अटैकर्स के पास लगभग 20 लाख लोगों के ई-मेल आईडी हैं. एडवाइजरी में कहा गया है कि यूजर्स को 'फ्री कोविड-19 टेस्टिंग फॉर ऑल' वाले सब्जेक्ट के साथ भी ई-मेल भेजे जा सकते हैं. ये ई-मेल दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों के लोगों को भेजा जा सकता है. ये दिखने में सरकारी डोमेन वाले लग सकते हैं. एडवाइजरी के मुताबिक, ncov2019@gov.in जैसे नाम के फेक ईमेल आईडी का इस्तेमाल फिशिंग अटैक के लिए किया जा सकता है.