scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर

भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर
  • 1/16
MG (मॉरिस गैरेजेज) मोटर्स आज भारत में अपनी MG Hector SUV को लॉन्च कर कर दिया है. कंपनी इस SUV की शुुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) रखी है. इस मौके पर हम आपको MG मोटर्स के सफर के बारे में संक्षिप्त में बताने जा रहे हैं. ये एक 94 साल पुरानी कंपनी है. 1924 में, सेसिल किम्बर ने MG की स्थापना की थी. फिलहाल भारत में MG की एंट्री SAIC मोटर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नेतृत्व में हुई है.
भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर
  • 2/16
1924 में ऐसे आई पहली कार- अपनी सेल्स डेस्क जॉब छोड़कर सेसिल किम्बर गैरेज पहुंचे और आप-पास की चीजों से कुछ-कुछ बनाने की कोशिश करने लगे. काफी देर बाद उन्होंने मॉरिस कार्स का अपना ट्यून्ड वर्जन Old Number one बनाया.
भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर
  • 3/16
1933 में MG K3 Magnette ने दुनिया की सबसे मुश्किल रेस में से एक मिले मिगलिया में जीत हालिस की. कैप्टन जॉर्ज इस्टन और जॉनी लुरानी की बदौलत 1100cc सेमगेंट में इसने रेस जीती थी.

Advertisement
भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर
  • 4/16
1945 में कंपनी ने MG TC को लॉन्च किया था. ये कार लेटेस्ट फीचर्स और गैजेट्स के साथ उतारी गई थी. इसके करीब 2,000 यूनिट्स की बिक्री की गई थी. इस कार को ब्रिटिश कार के लिए अमेरिकन क्रेज पैदा करने का भी क्रेडिट दिया जा सकता है.
भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर
  • 5/16
1956 में सॉलिड परफॉर्मेंस और सुपीरियर फीचर्स के साथ MG ZB Magnette को उतारा गया था.
भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर
  • 6/16
1957 में रिकॉर्ड बनाने का समय था. MG Ex181 ने 245.64mph की स्पीड तक पहुंच कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद 1959 नें MG ने अपना रिकॉर्ड खुद तोड़ने की ठानी और बोनेविले साल्ट फ्लैट्स में 254.91mph की स्पीड को टच किया.
भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर
  • 7/16
1959 में MG ने MGA को उतारा. इस कार में 1588cc इंजन दिया गया था. जो लोगों के बीच स्पीड के लिए पॉपुलर हुई.
भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर
  • 8/16
1962 में सबसे किफातयी स्पोर्ट्सकार MGB को उतारा गया. इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस मॉडल के 5,00,000 यूनिट्स को तैयार किया गया था. जब प्रिंस चार्ल्स यूनिवर्सिटी जाने लगे तब उन्हें इससे बड़ी कार MGC को खरीदा.
भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर
  • 9/16
1982, ये वो समय था, जब लोगों को लग रहा था कि MG का दौर गया. हालांकि चर्चाओं से विपरित MG मजबूत होकर उभरी और कंपनी ने MG Metro को पेश किया.
Advertisement
भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर
  • 10/16
1983 वो दौर था, जब लोग और डिजाइन दोनों ही बदल रहे थे. इस समय कंपनी ने 5-डोर वाले MG Maestro को उतारा. इसके बाद MG Maestro Turbo को भी पेश किया गया.
भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर
  • 11/16
2000 इस साल कंपनी ने MGF को अपग्रेड कर MG TF को उतारा. इसके बाद कंपनी ने हॉट-हैच MG ZR और दो स्पोर्ट्स कार- MG ZS और MG ZT को उतारा.

भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर
  • 12/16
2011 का दौर बिल्कुल नया था और डिमांड भी नई थी. इस समय कंपनी ने हाई लेवल कस्टमाइजेशन के साथ MG3 को पेश किया. इसमें ग्राहकों को कार को-डिजाइन करने की आजादी मिली.
भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर
  • 13/16
2012 में MG5 को पेश किया गया जो स्टार बनकर उभरी. इस कॉम्पैक्ट कार में एक्सटीरियर डिजाइन के साथ इंटीरियर का भी खास ख्याल रखा गया था. इसमें एग्रेसिव 1.5 लीटर पेट्रोल फोर-सिलिंडर 'VTi-Tech' इंजन दिया गया था.
भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर
  • 14/16
2015 में लॉन्च हुई पहली SUV. MG की पहली SUV थी MG GS. इसे MG ड्राइवर ऑन-रोड और ऑफ रोड दोनों ही जगहों पर लेकर जा सकते थे.
भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर
  • 15/16
2017 में कंपनी ने इंटरनेट कॉम्पैटिबिलिटी इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ E-Motion को उतारा. ये प्योर-इलेरक्ट्रिक मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई थी. ये कार महज 4 सेकेंड में ही 0-100 km/h की स्पीड तक पहुंच जाती है.
Advertisement
भारत में लॉन्च हुई MG मोटर्स की पहली कार, देखें कंपनी का सफर
  • 16/16
2018 में कंपनी ने MG HS को उतारा. इसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, ब्लाइंट स्पॉट मॉनिटर, रियर-क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, एक 360 डिग्री कैमरा AVM, 10.1 इंच फ्लोटिंग सेंट्रल डिस्प्ले और बहुत कुछ दिया गया था.

नोट- सारी तस्वीरें और जानकारियां www.mgmotor.co.in से ली गईं हैं. 
Advertisement
Advertisement