अब मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके पास एक नया ऑप्शन आ गया है. अभी भी कई ऑप्शन्स हैं और कई ऐप्स हैं जिससे मोबाइल रिचार्ज करते हैं. लेकिन अब गूगल ने भारत के लिए नई सर्विस लॉन्च कर दी है.
गूगल मोबाइल रिचार्ज सर्विस के तहत यूजर्स मोबाइल के प्लान्स और पैक्स आसानी से कंपेयर कर सकेंगे. गूगल सर्च में ही अब ये ऑप्शन्स आपको मिलेंगे. अभी के लिए ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है.
इस फीचर को यूज करने के लिए गूगल सर्च में जा कर Prepaid mobie recharge टाइप करना होगा. हालांकि सर्च क्वेरी आप अपने हिसाब से भी रख सकते हैं गूगल समझ जाएगा कि आप मोबाइल रिचार्ज करना चाह रहे हैं.
गूगल सर्च में ये टाइप करते ही आपको यहां मोबाइल रिचार्ज का सेक्शन दिखेगा. यहां आपको फोन नंबर दर्ज करना है, ऑपरेटर का नाम, सर्कल फिल करके Browse Plans पर टैप करना है.
ब्राउज प्लान करने पर आपको यहां आपके मोबाइल ऑपरेटर के सभी प्रीपेड रिचार्ज प्लान दिखेंगे. आप इनमें से एक चुन कर रिचार्ज करा सकते हैं. अगला स्टेप पेमेंट का होगा.
प्लान चुनने के बाद अगला स्टेप पेमेंट का है. यहां पेमेंट करने के भी आपको कई ऑप्शन्स दिए जाएंगे. इनमे फ्रीचार्ज, गूगल पे, मोबिक्विक और पेटीएम जैसी सर्विस हैं.
फिलहाल गूगल सर्च के जरिए रिलायंस जियो, वोडाफोन-आईडिया, एयरटेल और बीएसएनल के यूजर्स प्रीपेड रिचार्ज करा सकते हैं.