scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है? ऐसे करें चेक और इससे बचाव

आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है? ऐसे करें चेक और इससे बचाव
  • 1/12
अगर आपकी मर्जी के बिना कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड करे तो जाहिर है ये आपको बर्दाश्त नहीं होगा. लेकिन कई बार आपको ये पता भी नहीं चलता है और आपकी कॉल्स रिकॉर्ड हो रही होती हैं. भारत सहित ज्यादातर देशों में बिना इजाजत कॉल रिकॉर्ड करना लीगल नहीं है.
आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है? ऐसे करें चेक और इससे बचाव
  • 2/12
सबसे बड़ा सवाल ये है कि आप ये पता कैसे करेंगे कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है? ये संभव है. आप ये पता लगा सकते हैं कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है. लेकिन ये ऐसी स्थिति में संभव नहीं है जब सरकारी एजेंसियां ऐसा कर रही हों.

आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है? ऐसे करें चेक और इससे बचाव
  • 3/12
सरकारी एजेंसियां आम तौर पर टेलीकॉम कंपनियों के सहारे कॉल रिकॉर्ड करती हैं और इस तरीके से आपको पता नहीं चलता है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है. लेकिन इसके अलावा कॉल रिकॉर्डिंग को समझने के लिए आप कुछ चीजें ध्यान में रख सकते हैं.
Advertisement
आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है? ऐसे करें चेक और इससे बचाव
  • 4/12
ध्यान से सुनें -  थंब रूल ये है कि अगर आपके पास कोई कॉल आती है या आप कहीं कॉल करते हैं और कुछ सेकंड्स या मिनट के बाद बीप की आवाज सुनाई दे तो समझ लें कि कोई कॉल रिकॉर्ड कर रहा है. आप पूछ भी सकते हैं.
आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है? ऐसे करें चेक और इससे बचाव
  • 5/12
फोन ओवरहीटिंग – ये एक आम समस्या है, लेकिन ये समस्या अगर बार बार हो रही है तो आपको ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि कॉल रिकॉर्डिंग इस तरह से भी की जाती है. आपके फोन में इस तरह का सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होता है जो कॉल रिकॉर्डिंग कहीं और भेजता है और लगातार कॉल रिकॉर्ड और सेंड करने की वजह से ओवर हीटिंग की समस्या होती है.
आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है? ऐसे करें चेक और इससे बचाव
  • 6/12
ज्यादा डेटा की खपत को इग्नोर न करें -  अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आप उतना डेटा यूज नहीं करते हैं फिर भी डेटा जल्दी खत्म हो रहा है तो सावधान हो जाएं. कभी कभी अपना डेटा यूजेज भी चेक करते रहें. इससे ये पता चलेगा कि आपका डेटा गया कहां. कई बार कॉल रिकॉर्डिंग वाले सॉफ्टवेयर ज्यादा डेटा की खपत करते हैं, क्योंकि रिकॉर्डिंग फाइल को रिमोट सर्वर पर सेंड किया जाता है.
आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है? ऐसे करें चेक और इससे बचाव
  • 7/12
अनचाहे पॉप अप ऐड और मैसेज – अगर आप अपने स्मार्टफोन में लिमिटेड ऐप्स यूज करते हैं, विज्ञापन वाले ऐप्स नहीं हैं फिर भी आपके फोन पर पॉप अप ऐड या मैसेज आ रहे हैं तो ये भी एक वजह हो सकती है आपका स्मार्टफोन स्पाई किया जा रहा है.
आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है? ऐसे करें चेक और इससे बचाव
  • 8/12
फोन यूज में न हो फिर भी ऐक्टिविटी – अगर फोन यूज नहीं कर रहे हैं और कोई नोटिफिकेशन भी नहीं है फिर भी स्क्रीन ऑन हो गई है. या फिर साइलेंट मोड खुद से ऑफ हो गया. फ्रंट का कैमरा अचानक शुरू हो गया. तो समझें फोन की जासूसी की जा रही है.
आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है? ऐसे करें चेक और इससे बचाव
  • 9/12
माइक आइकॉन – स्मार्टफोन के सबसे ऊपर के पैनल पर अगर बिना किसी जरूरत माइक आइकॉन दिखे तो भी समझें कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है.
Advertisement
आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है? ऐसे करें चेक और इससे बचाव
  • 10/12
शट डाउन होने में ज्यादा वक्त - फोन शट डाउन करते हैं तो ये प्रोसेस तब कंपलीट होता है जब सारे बैकग्राउंड प्रोसेस खत्म होते हैं. अगर कॉल रिकॉर्डिंग या स्पाई ऐप मोबाइल में है तो शट डाउन में थोड़ा वक्त ज्यादा लगता है.
आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है? ऐसे करें चेक और इससे बचाव
  • 11/12
अजीबो गरीब टेक्स्ट मैसेज - अगर ऐसे मैसेज फोन में आ रहे हैं जो आपको समझ नहीं आया है. इसमें अलग तरह के कैरेक्टर्स और सिंबॉल्स हो सकते हैं. इस तरह के मैसेज से भी सावधान हो जाएं.
आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है? ऐसे करें चेक और इससे बचाव
  • 12/12
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके स्मार्टफोन में भी इस तरह की कुछ दिक्कत आ रही है तो फोन का बैकअप ले कर फैक्ट्री रीसेट कर लें. 
Advertisement
Advertisement