WhatsApp दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेज प्लेटफॉर्म्स में से एक है. इसके दो बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं. इसमें डिलीट फॉर एवरीवन, ग्रुप कॉलिंग और मीडिया फाइल शेयरिंग जैसे कई फीचर्स हैं. लेकिन एक फीचर जो इसमें नहीं है, वो है मैसेज शेड्यूल करने का. फिलहाल, ऐसी कोई रिपोर्ट भी सामने नहीं आई है, जिसमें कोई संभावना नजर आए कि कंपनी ऐसे किसी फीचर पर काम कर रही है.
बहरहाल, अगर आप वॉट्सऐप पर मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी कुछ तरीके हैं. मैसेज शेड्यूल करने का फीचर बर्थडे या एनिवर्सरी जैसे कई मौकों पर काम आ सकता है. आइए जानते हैं वॉट्सऐप में मैसेज शेड्यूल करने की ट्रिक.
ध्यान रहे एंड्रॉयड में इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा. ये ऐप आपके वॉट्सऐप अकाउंट को ऐक्सेस करेगा. ऐसे में अगर आप अगर आप अपनी प्राइवेसी को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते तो आपको आधिकारिक रूप से इस फीचर के आने का इंतजार करना होगा.
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से SKEDit ऐप डाउनलोड करना होगा.
- डाउनलोड होन के बाद आपको इसे ओपन करना होगा और अकाउंट सेटअप करना होगा.
- साइनइन होने के बाद आपको लिस्ट से वॉट्सऐप सेलेक्ट करना होगा और फिर से वॉट्सऐप पर टैप करना होगा.
- इसके बाद आपको इसे आपके फोन सर्विस को ऐक्सेस करने की परमिशन देनी होगी.
- इसके बाद ऐप पर वापस आएं.
- रेसिपिएंट ऐड करें और अपना मैसेज टाइप करें और अंत में शेड्यूल डेट और टाइम एंटर करें.
- लास्ट टॉगल में आपको 'आस्क मी बिफोर सेंडिंग' का ऑप्शन मिलेगा. अगर आप इसे ऑन रखेंगे तो मैसेज भेजने से पहले ये आपको पूछेगा. अगर ऑफ रखेंगे तो मैसेज खुद ही चला जाएगा.